रवि शर्मा की रिपोर्ट/ आर एस न्यूज़
नई दिल्ली। आपने जो दृश्य देख रहे है। यह कोई 5 सितारा होटल है, या कोई जिम व पार्क की नहीं है। यह एक पुलिस थाना है, राजधानी दिल्ली के मध्य जिला करोल थाने को किया गया फुलवारी में तब्दील। आम जनता की बात हो, चाहे दिल्ली पुलिस की 24 घंटे काम करने के बाद पुलिस अधिकारी हो या आम जनता किसी को यह अहसास ना हो कि मैं करोल बाग़ थाने में हूँ या किसी 5 सितारा होटल या पार्क में हूँ तो बात थाने के किचन की। हो तो उसे 5 सितारा होटल के किचन में तडील कर दिया गया है।
पुलिस वाले अक्सर ड्यूटी करते हुए तनाव में रहते हैं। उनके स्वास्थ्य की बात करे तो खेलने से लेकर जिम व्यायाम हर तरह की व्यवस्था की गई है। और पूरे थाने को पार्क और फुलवारी में तब्दील किया गया है। अगर आम जनता और पुलिस के बीच एक अच्छा संबंध स्थापित करने के लिए उनकी सुविधा के लिए चाहे बारिश हो या धूप हो हर तरह की व्यवस्था की गई है। जो लोग अपनी परेशानी या फरियाद लेकर आते हैं। उन्हें यह अहसास ना हो कि हम पुलिस थाने में आये हैं। आम जनता को देखते हुए एस एच ओ मनिंदर सिह की देख रेख में थाने को तैयार किया गया है। थाने तो दिल्ली में बहुत है लेकिन बात करे करोल बाग थाने की तो अपने आप मे अलग ही पहचान बना दी है। दिल्ली पुलिस के स्लोगन "दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस" पुलिस के करोल बाग थाना साकार करता नजर आता है। करोल बाग ज़ोन का करोल बाग थाने का जोरयना करने आये दिल्ली के जॉइंट कमिश्नर ने भी जमकर तारीफ की।
रवि शर्मा की रिपोर्ट
आर एस न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ