सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई डिग्री नहीं के बावजूद भी वह मरीजो की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मामला उत्तर प्रदेश का है जहाँ के एक मां शारदा हस्पताल के फर्जी डिग्री के चलते बने डॉक्टर डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर डाला जिसमे जच्चा और बच्चा दोनो की जान चली गई। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी रानी बाजार पूरा कलंदर अयोध्या सहित मां शारदा जच्चा बच्चा अस्पताल अरवल के संचालक राजेश कुमार साहनी और वाहन चालक अरुण कुमार मिश्रा निवासी रमसा अयोध्या को इस मामले में कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
ऑपरेशन में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण कपड़े और 10 फर्जी बुकलेट भी बरामद किए गए है। मामले में खुलासे के दौरान डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने झोलाछाप डॉक्टरों से बचने का आवाज़ान किया। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मल्लान का पुरवा गांव का यह मामला है। जहाँ 17 मार्च को जन्मे बच्चे की हुई थी मौत। एसपी ने डीएम और सीएमओ को जिले में अगर ऐसे अस्पताल और भी चल रहे ही तो उनका पता लगा के कार्रवाई के लिए लिखा है !
ब्यूरो चीफ सर्वेश पांडेय
राष्ट्र सर्च न्यूज़ सुल्तानपुर
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ