नई दिल्ली, ब्यूरो RSN : आज कनाटप्लेस राजीव चौक पे भारत के सकुशल नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे भारत भर में भारतीय सेना का धन्यवाद करने हेतु तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है । आज इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्लोगन था " सेना के सम्मान में कलाकार मैदान में । कलाकार अपनी विधा के अनुसार अपनी वेशभूषा में पहुंची ! सभी देश के नागरिक कलाकारों के साथ इस यात्रा में सम्मिलित हुए और सेना का धन्यवाद किया और गीतों /कविताओं के माध्यम से गुणगान किया। यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी जी, नाफेड के चेयरमैन श्री अशोक ठाकुर जी, पूर्व सैनिक कर्नल सलिल, कर्नल गिरोत्रा, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, ऋषि साहनी, कुंवर श्यामेंद्र सिंह, सौभाग्य सिंह, श्रुति सिन्हा, सुनीता पॉल, डॉक्टर पवन शर्मा, गौरव भार्गव आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए, यात्रा संयोजिका गायिका डॉक्टर सुकृति माथुर ने सभी का धन्यवाद दिया।
बीते दिनों पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जो आतंकवादियों द्वारा निर्मल हत्या कर दी गई थी यह लोग पहलगाम में घूमने गए थे इन सभी को उन आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछ कर हिंदू होने के नाते मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना की वजह से भारत के लोगो मे काफी रोष दिखा मोदी सरकार ने भी इन आतंकियों को इनके द्वारा किए कृत्य की सजा देने के लिए पाकिस्तान में घुस कर 'Opration Sindoor' द्वारा पाकिस्तान में छिपकर बैठे सैकड़ो आतंकियों को मिट्टी में मिला डाला व उनके सैन्य ठिकानों को भी तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता और हमारे सेना के वीर जवानों के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा यात्रा निकलने का आह्वान किया जिसमें भारत के सभी लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी सरंखला में नई दिल्ली के कई कलाकारों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्लोगन था "सेना के सम्मान में कलाकार मैदान में" इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए कलाकारों ने अपने अपने तरीकों से भारतीय सेना के शौर्य की प्रसंसा की व उनके सम्मान में देश भक्ति गीतों व कविताओं के माध्यम से देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर इस ऑपरेशन सिंदूर को सफलता दिलाने वाले सभी सैनिकों की बहादुरी व साहस व शौर्य का गुणगान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली
राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ