World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर "ग्लोबल वार्मिंग" में राष्ट्रीय सम्मेलन 28 राज्यों से व्यक्ति हुए शामिल।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर "ग्लोबल वार्मिंग" में राष्ट्रीय सम्मेलन 28 राज्यों से व्यक्ति हुए शामिल।


नई दिल्ली, ब्यूरो RSN:  दुनिया भर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर, प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में ग्लोबल वार्मिंग पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश पांडे द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संयुक्त राष्ट्र यह दिवस पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दुनिया भर में जागरूकता को प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान को रोकने, ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन, वायु प्रदूषण और प्लास्टिक कचरे को कम करने और पर्यावरण को बहाल करने के लिए तत्काल कार्रवाई के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जो पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि का कारण साबित हो रहा पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने मानवीय गतिविधियों, मुख्य रूप से ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के कारण होने वाले एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा को भी उठाया है। वायुमंडल में फंसी ये गैसें वैश्विक तापमान में वृद्धि का कारण बनती हैं, जिससे जलवायु, पारिस्थितिकी तंत्र और मानव स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं। ग्लोबल वार्मिंग पौधों और जानवरों दोनों के जीवन को काफी नुकसान पहुंचा रही है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र और मानव अस्तित्व खतरे में पड़ रहा है के समाधान पर वक्ताओं ने जोर दिया। कार्यक्रम में एच एन शर्मा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकार, नरेश रावल पूर्व गृह मंत्री, गुजरात सरकार, राहुल कश्यप सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, आर आर प्रसाद  मुख्य आयुक्त, आयकर, नितिन कुमार उप निदेशक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, राकेश शर्मा पूर्व मुख्य सचिव, उत्तराखंड, कुमार राजीव रंजन सिंह अध्यक्ष, भारत नीति अनुसंधान एवं विकास केंद्र, आर एन मिश्रा सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय न्यायाधीश, इलाहाबाद, रमेश चंद्र रतन एनएफसीएच के सदस्य, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजू परमार पूर्व सांसद, रोहित पांडे दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव, डॉ. अजय पांडे राजनीति की पाठशाला, दिल्ली के संस्थापक, प्रबल प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार, जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के लोक अभियोजक, डॉ. विवेक गुप्ता वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ अपोलो अस्पताल, दिल्ली, संस्था के अध्यक्ष मुकेश पांडे और गुजराती फिल्मों के मशहूर कलाकार राकेश पांडे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*