Delhi Crime: दिल्ली हनी ट्रैप रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार , नकली पुलिस बनकर लोगो को बनाते थे निशाना।
रवि शर्मा की रिपोर्ट :-
नई दिल्ली, ब्यूरो RSN: दिल्ली रोहिणी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश किया है। रोहिणी डीसीपी अमित गोयल की स्पेशल स्टाफ टीम ने विजय विहार इलाके से रैकेट के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नीरज, आशीष और योगेश उर्फ ढिलू के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर स्कूटी पर घूम रहे थे। पुलिस ने उनके पास से एक दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर रैंक की वर्दी, एक अतिरिक्त शर्ट, एक फर्जी दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर आईडी कार्ड, दो स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर रविंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में हुई है।
तीनो गिरफ्तार हुए आरोपी भोले-भाले लोगो को फ़साने और बदले में उनसे मोटा पैसा वसूलने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रोफाइल देखकर लोगो को निशाना बनाते थे निशाना अमीर या बुजुर्ग लोगो को अपने जाल में फसाते थे। ऐसे लोगो को हनी ट्रैप में फ़साकर देखते थे, कि यह पैसा दे सकता है या नही फिर पुलिस की वर्दी में पहुचकर कोम्प्रोमाईज़ करने के नाम पर पैसा वसूलते थे। अभी तक इनकी कोई शिकायत नही मिली थी मगर पुलिस को गुप्त सूत्रों से इनकी भनक लग गई थी। इस धोकाधड़ी में 3 लोग शामिल है जिसका मास्टर माइंड का नाम निरज है उम्र 36 वर्ष पहले भी आपराधिक तीन मामले दर्ज है।
कई गतिविधियों में शामिल रहा है बहादुर गढ़ में FIR 216/19 आर्म्स एक्ट में शामिल रहा है। सोनीपत के सिविल लाइन इलाके में भी आर्म्स एक्ट में FIR दर्ज है दिल्ली में भी हनी ट्रैप मामले में एक साल न्यायिक हिरासत में भी राह के आया है। लेकिन बाहर आकर फिर उसी काम मे लग गया। दूसरा आरोपी का नाम आशीष 35 साल उम्र बहादुर गढ़ का रहने वाला है, तीसरा आरोपी योगेश उर्फ़ टिल्लू उम्र 40 यह भी बहादुर गढ़ में वत्स कॉलनी का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस का नकली पहचान पत्र और सब इनक्सपेक्टर की दो जोड़ी वर्दी भी मिली है 2 स्कूटी मिली है 3 मोबाइल फोन मिले हैं जिसकी जाँच चल रही हैं किसी और के शामिल होने की सम्भावना तलाशी जारी है। BNS की धारा 204, 205, 336, 338, 339, 340 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभी इन्होंने ज्यादा खुलासा नही किया है पुलिस टीम इनसे और उगलवाने की कोशिश कर रही हैं।
Author: रवि शर्मा
राष्ट्र सर्च न्यूज़ (देश की आवाज)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ