आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, घायल ड्राइवर को छोड़ बाल्‍टी-ड्रम में तेल लूटने आए लोग, पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मची लूट, घर से बाल्‍टी-ड्रम लेकर आए लोग,पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग।


आगरा, ब्यूरो RSN: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे अचानक हड़कंप मच गया।लखनऊ से आगरा की तरफ सवारियों को लेकर जा रही बस राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर से टकरा गई।चीख-पुकार मच गई।इस हादसे में बस में बैठे दो यात्री घायल हो गए।इस बीच सड़क पर फैल रहे राइस ब्रान तेल लूटने के लिए लोग घरों से बाल्‍टी,ड्रम और कट्टी लेकर पहुंच गए।सड़क पर लूट मच गई,लोग तेल भर-भरकर ले जाने लगे।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों को वहां से हटाने के लिए हल्‍का बल प्रयोग करना पड़ा।


मिली जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे के किलोमीटर 34,800 पर अचानक बस और टैंकर की टक्‍कर हो गई। टक्‍कर के बाद राइस ब्रान तेल से भरे टैंकर का पिछला हिस्‍रूसा क्षतिग्रस्‍त हो गया।सड़क पर राइस ब्रान तेल फैलने लगा। आसपास के लोगों ने यह हादसा देखा तो वहां इकट्ठा होने लगे। देखते ही देखते आसपास के गांव से ग्रामीण अपने घरों से बाल्‍टी, ड्रम और कट्टी आदि लेकर आ गए।ग्रामीण राइस ब्रान तेल को लूटने में जुट गए।सड़क पर अजीब नजारा नजर आने लगा।इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की,लेकिन जब कोई वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस ने हल्‍का बल प्रयोग कर उन्‍हें खदेड़ दिया।घायल हुए दोनों यात्रियों को अस्‍पताल भेज दिया गया है। वहीं राइस ब्रान तेल लूटने में जुटे ग्रामीणों को खदड़ने के बाद पुलिस ने बस की अन्‍य सवारियों को उनके घरों को भिजवाया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section