UP: पत्रकारों ने "पत्रकार संघर्ष समिति' के बैनर तले किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, पत्रकार हितों के लिए आर पार की लड़ाई के लिए दिखी एकजुटता।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


UP: पत्रकारों ने "पत्रकार संघर्ष समिति' के बैनर तले किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,  पत्रकार हितों के लिए आर पार की लड़ाई के लिए दिखी एकजुटता।


रिपोर्ट :- कमल नयनम तिवारी सुलतानपुर

मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र दिया, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की उठी मांग।


सुल्तानपुर, ब्यूरो RSN: पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया कार्यक्रम में पहुंचे पत्रकारों ने जहां पत्रकारिता की गिरती शाख को संभालने के लिए कठोर निर्णय की आवश्यकता बताई वहीं पत्रकारों पर हो रहे हमले उनकी हत्या व उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे को लेकर खासा आक्रोश दिखाय यहाँ पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी के संयोजन में मुख्यमंत्री व जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौपा। बताते चलें बीते दिनों सीतापुर में हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या सुल्तानपुर में कई पत्रकारों पर दर्ज फरजी मुकदमे व पत्रकार मामले में पुलिसिया लापरवाही को लेकर पत्रकारों के समूह ने एक बैठक की थी जिसके बाद जिले में पत्रकार संघर्ष समिति का ऐलान हुआ था। वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय के संरक्षण में बने इस संगठन में जिले के लगभग सभी पत्रकार संगठनों के मुखिया शामिल हुए।प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं उन पर बढ़ते जा रहे हमलो पत्रकारों के मामले में लचर पुलिसिया कार्यवाही को लेकर गुरुवार को इकदिवसीय धरने का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडेय ने कहा पत्रकारों को थाने कचहरी से दूर रहना चाहिए और खबर लिखते वक्त कहीं से भी पक्षकार बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए संगठन का पत्रकार बनाने के पहले उस व्यक्ति की जांच पड़ताल भी होना जरूरी है। यहां इम्तियाज रिजवी ने कहा पत्रकार संगठन हमेशा पत्रकारों के सुख-दुख में शामिल होते हैं यथोचित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है।वक्त आ गया है की गिरती पत्रकारिता की साख को बचाया जाए।सर्वेश सिंह ने सभी से पत्रकार के सुख-दुख में यथोचित सहायता के लिए तैयार रहने का आवाहन किया।पत्रकार अरुण जायसवाल ने इस तरीके के आयोजन को आज के परिवेश में बहुत जरूरी बताया।पत्रकार राजीव श्रीवास्तव ने कलम की धार तेज करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली जंग का ऐलान किया और पत्रकारों को अपने हित सुरक्षित करने के लिए अपनी कलम को धारदार बनाने के लिए निवेदित किया।पत्रकार नितिन श्रीवास्तव ने पत्रकारों की आपसी टांग खींचाई को लेकर रोश व्यक्त किया उन्होंने कहा पत्रकार आपस में किसी खबर को लेकर उलझे ना सब एक दूसरे के सामंजस्य से काम करें जिससे पत्रकारों में एकता दिखाई दे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला ने कहा वक्त आ गया है कि सभी लोग एकजुट हो और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ पैरवी शुरू करें पत्रकार अनुराग द्विवेदी ने कहा संगठन है तो संगठित रहना भी बहुत जरूरी है शासन प्रशासन की गलत नीतियों का बखान न किया जाए पीड़ित का हित सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना जरूरी है साफ सुथरी पत्रकारिता से समाज में लोगों का भला कर सकते हैं किसी से डरने की जरूरत नहीं है संगठित रहे तो कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा पत्रकार भूपेंद्र सिंह ने बिना योग्यता के हर किसी को पत्रकार बनने पर ऐतराज जताया और संगठनों को आड़े हाथों लिया। राजदेव शुक्ला ने थाना तहसील व कई विभागों के अंदर पनप रहे भ्रष्टाचार पर अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने भू माफियाओं अवैध कार्यों में लिप्त ठेकेदारों और प्रशासन के गठ जोड़ पर निशाना साधा दिनेश श्रीवास्तव ने ऐसे संगठन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जहां जरूरत होगी पत्रकार हितों के लिए उनकी पूरी टीम सहयोगी रहेगी फरीद अहमद अर्शी ने पत्रकार संघर्ष समिति के उद्देश्यों को लेकर अपनी बात रखी श्री कृष्ण पांडेय ने कहा एकजुट होकर पत्रकार अपने हितों की रक्षा कर सकते हैं और समाज को न्याय दिला सकते हैं। पत्रकार विजय पांडेय ने कहा कि पत्रकारों मे कुछ कमियां आ गई है जिसे दूर करने की आवश्यकता है सभी विभागों में पत्रकारों के लिए लठैत तैनात कर दिए गए हैं आप उनके खिलाफ खबर लिखते हैं तो वह आपसे भिंडने को तैयार है। ऐसे कर्मचारी चाहते हैं कि भ्रष्टाचार कि उनकी कुंडली पत्रकार खोले ना पत्रकारों को ईमानदारी से अपना काम करते रहने की आवश्यकता है जिससे समाज में कमियां दूर की जा सके यहाँ दीपक मिश्रा, अंकित राय, बृजेश श्रीवास्तव  विजयधर पाठक केडी पांडेय समेत दर्जनों पत्रकारों ने धरने को संबोधित किया। पत्रकार अनिल द्विवेदी ने आए हुए सभी पत्रकारों का धन्यवाद व्यापित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को दर्जनों पत्रकारों के साथ मांग पत्र सौपा सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह मिले मांग पत्र को यथोचित स्थान पर पहुंचाने व जिला प्रशासन से पत्रकारों की मांगों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। यहां प्रमुख रूप से माताफेर सिंह सतीश पांडेय दीपक मिश्रा राजेश तिवारी ज्ञानेंद्र तिवारी सुभाष पाठक केडी शुक्ला सुशील मिश्रा अनुराग द्विवेदी नीरज श्रीवास्तव जितेंद्र श्रीवास्तव सुनील राठौर धर्मराज दूबे उदय प्रकाश मिश्र विजय कुमार तिवारी सरफराज अहमद जावेद अहमद लालजी कुमार विशाल तिवारी जयशंकर दूबे सतीश तिवारी राजेश मिश्रा अजय कुमार पांडेय उमेश तिवारी राजकुमार शर्मा क्षितिज सिंह रामानंद मिश्रा मोहम्मद आदिल रजा हैदर जैदी बद्दूद खान विनीत गुप्ता मोहम्मद काशिफ आशीष मिश्रा श्री भगवान शर्मा शिव बहादुर सर्वेश श्रीवास्तव शिवसागर दूबे, कमल नयनम तिवारी, जावेद अंसारी प्रीति मिश्रा अवधेश गुप्ता कृष्ण चंद्र किशन पाठक पवन मिश्रा मनोज मिश्रा रवि दूबे मोहम्मद सलीम अनिल कुमार गौतम आदि सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section