कोई टाइटल नहीं

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

Sadar Bazar: व्यापार में बढ़ती समस्याओं को लेकर व्यापरियों में दिखी नाराजगी, समस्या का समाधान ना होने पर व्यापारिक कर सकते हैं बड़ा आंदोलन - पम्मा व  राकेश यादव 


Delhi, ब्यूरो RSN: सदर बाजार की विभिन्न समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाकिर भाई, भारत गोगिया महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार, कन्हैया लाल, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। 

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा आए दिन सदर बाजार में समस्या बढ़ती जा रही है अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, पार्किंग, दलालों सहित आपराधिक घटनाएं आम हो चुकी हैं। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है।

परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा सदर बाजार में लगभग 83 मार्केट है जिसमें फेडरेशन के सदस्य जाकर फेस्टा आपके द्वारा अभियान चलाएगी जिसमें विभिन्न सदर बाजार की समस्याओं को लेकर विभिन्न एसोसिएशन से पत्र लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और साथ ही विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात के साथ-साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को सभी समस्याओं से अवगत कराएंगे। क्योंकि सदर बाजार का लगातार व्यापार काम होता जा रहा है और समस्याओं को देखते हुए नई पीढ़ी सदर बाजार में अपनी दुकान पर भी कार्य करने को तैयार नहीं होती है। एक तरफ तो ऑनलाइन व्यापार बढ़ रहा है दूसरी तरफ सदर बाजार के बिगड़ते हालात पर बाहर का खरीदार यहां पर आकर डरता है।

इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा व सतपाल सिंह मांगा ने बताया सदर बाजार समस्याओं का अंबार बन चुका है जिसको समय रहते ठीक ना किया गया तो आने वाले समय में यहां पर व्यापार करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section