पाकिस्तानी युवती के जाल में रेलवे-कर्मचारी बना जासूस, बॉर्डर पार भेजता था गोपनीय सूचना, IB ने किया गिरफ्तार।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

पाकिस्तानी युवती के जाल में रेलवे-कर्मचारी बना जासूस, बॉर्डर पार भेजता था गोपनीय सूचना, IB ने किया गिरफ्तार।



पाकिस्तानी युवती के जाल में फंसा रेलवे-कर्मचारी करने लगा जासूसी: गोपनीय सूचना बॉर्डर पार भेज रहा था; ISI से ले रहा था पैसे, इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया..!!*


जयपुर, ब्यूरो RSN: बीकानेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले रेलवे कर्मचारी को राजस्थान इंटेलिजेंस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भवानी सिंह को पाकिस्तानी युवती ने हनीट्रैप में फंसाया। रेलवे कर्मचारी पैसों के लालच में सोशल मीडिया के जरिए महिला एजेंट के संपर्क में आ रहा था। वह सेना की गतिविधियों की गोपनीय जानकारी दे रहा था। इसके बदले भवानी सिंह आईएसआई से पैसा ले रहा था।


इंटेलिजेंस अधिकारियों ने बताया- पाकिस्तानी एजेंसियों की ओर से राज्य में की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर निगरानी के दौरान इस कॉल को ट्रेस किया था। इसके बाद इंटेलिजेंस की टीम आरोपी भवानी सिंह तक पहुंची। जो रेलवे में पॉइंटमैन के पद पर काम कर रहा था। रेलवे कर्मचारी कई महीनों से निमी नाम की पाकिस्तानी युवती के संपर्क में था। कई जानकारी साझा कर चुका था।



पूछताछ के बाद हुआ गिरफ्तार।

इंटेलिजेंस अधिकारियों ने बताया- भवानी सिंह की गतिविधियां संदिग्ध होने पर उस पर टीम ने निगरानी रखना शुरू किया। पुष्टि होने पर 28 फरवरी को भवानी को महाजन रेलवे स्टेशन क्षेत्र की निगरानी के दौरान डिटेन कर जयपुर लाया गया। यहां पर हुई पूछताछ में कई जानकारी सामने आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्यकर्मियों और सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन महाजन रेलवे स्टेशन के माध्यम से ही होता है। भवानी सिंह ने युवती के फेर में फंसकर और पैसों के लालच में सोशल मीडिया के जरिए सूचनाएं पाकिस्तान भेजी। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास होते रहते हैं। इसलिए पाकिस्तानी एजेंसियों की नजर रहती है। 


पाकिस्तान की सेना करवाती है हनीट्रैप।

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के कारण आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना हनीट्रैप करवाती है। पाकिस्तानी लड़कियां खुद को पत्रकार बताते हुए दोस्ती बढ़ाती है और महत्वपूर्ण जानकारी इकट्‌ठा करती है। पिछले साल फरवरी में ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कैंटीन चलाने वाले विक्रम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह भी पाकिस्तानी लड़कियों के संपर्क में था।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section