नई दिल्ली | बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिल्ली के अंदाज होटल में राष्ट्र भाषा सम्मान 2023 व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें देश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं के लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को हिंदी भाषा के द्वारा पहचान दिलाने का प्रयास किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के MD और CEO संजीव चड्डा ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा का ये प्रयास है कि साहित्य को पढ़ने के शौकीन लोगो को क्षेत्रीय भाषाओं के लेखकों के द्वारा लिखी पुस्तक पढ़ने के लिए नही मिल पाती थी और वो लेखक सिर्फ सीमित दायरे में पहचान पाते थे लेकिन अब हिंदी के माध्यम से उन लेखको को विश्व में पहचान दिलाने के काम बैंक ऑफ बड़ौदा कर रहा है।
कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड सीजन-3 में कई समाजसेवी हुए सम्मानित।
वहीं कुछ राइटरों ने अपने अनुभव भी बताएं सर्वश्रेष्ठ किताब के खिताब को पाने वाली किताब अल्लाह मियां का कारखाना के राइटर मोहसिन खान ने बताया कोरोना में मैं कुछ समय के लिए बीमार हो गया था और खाली था मुझे लगा कुछ करना चाहिए और मैंने कागज पैन उठा लिया धीरे-धीरे लिखता चला गया जैसे किताब मेरे दिमाग में छपी हुई थी और मैंने अल्लाह मियां का कारखाना किताब लिख डाली। वही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मशहूर सूफी गायक लखविंदर सिंह वडाली को भी बुलाया गया जिसने अपनी सूफियाना आवाज का जादू बिखेरकर समा बांध दिया
Arocity से महेश शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ