Delhi: प्रीत विहार इलाके में महिला से झपटमारी, बैग झपटने के लिए नर्स को 30 मीटर तक घसीटा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक बार फिर छीना झपटी की वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली है, यह वारदात हॉस्पिटल में नर्स का काम करने वाली महिला के साथ हुई है मगर महिला के हिम्मत की चर्चा हो रही है बताया जा रहा है कि महिला से झपटने के लिए स्कूटी सवार ने महिला को करीब 30 मीटर तक सड़क पर घसीटना रहा पर महिला ने हिम्मत न हारते हुए उसका मुकाबला करती रही और अपना बैग बचने की कोशिश करती रही इस वजह से आरोपी झपट मार नाकाम रहे बल्कि पुलिस ने हथे भी चढ़ गए। घटना शुक्रवार की है। लेकिन महिला ने भी खूब बहादुरी दिखाई और महिला ने हिम्मत नहीं ना हारते हुए अपने हाथ से बैग नहीं छोड़ा। हालांकि, इस कारण वह नर्स महिला जख्मी भी हो गई। वहीं, राहगीरों ने भी आगे बढ़ महिला की मदद करते हुए आरोपी को दबोच कर जमकर पीट डाला और हाथ साफ करने के बाद फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान मधु विहार निवासी राहुल (26) के रूप में हुई है। तीन माह पूर्व ही राहुल जेल से छूटकर आया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने राष्ट्र भाषा सम्मान 2023 व पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन।

पुलिस के मुताबिक, पूजा (28) परिवार के साथ पांडव नगर में रहकर प्रीत विहार के एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। शुक्रवार शाम को जब वह महिला अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थी, वह महिला निर्माण विहार होते हुए जा रही थी कि इसी दौरान पीछे से घात लगाए तेजी से आए स्कूटी सवार आरोपी स्कूटी सवार का की पहचान राहुल

ने पूजा नाम की महिला से बैग छीनने का प्रयास किया। पूजा ने बैग नहीं छोड़ा तो आरोपी उसे दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद शोर होने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूजा और राहुल को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section