कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड सीजन-3 में कई समाजसेवी हुए सम्मानित।
के.एस.डब्ल्यू.ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग व राशन किया वितरित।
नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित भारतीय विद्यापीठ इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड मैनेजमेंट व कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड सीजन-3 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. एस.डी. चौहान, राजेश चौहान व रवि सेठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तत् परिवर्तन एनजीओ ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग स्टेशनरी और जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन वितरित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने राष्ट्र भाषा सम्मान 2023 व पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के सीएमओ डॉ. नावेद लोन सुल्तान पुरी एसीपी राजबीर मलिक, केएसडब्ल्यू ट्रस्ट व नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा बीवीपी के डायरेक्टर प्रोफेसर एम. एन.होंडा नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन से इसाम सिंह तिहाड़ जेल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट अजय भाटिया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठा दिल्ली सरकार के निदेशक डॉ. जीतराम भट्ट, प्रोफेसर टी.पी. टंडन मुंडका वार्ड-35 के निगम पार्षद गजेंद्र दराल, तत् परिवर्तन एनजीओ से आशीष कुमार, हेमंत भगड़िया प्रभजोत कौर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा डांस भी प्रस्तुत किया गया और गायक कलाकारों ने अपने गानों से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। इस अवसर पर समाज सेवी डॉक्टर्स मॉडल्स, मेकअप आर्टिस्ट, गायक कलाकार सहित कई वर्ग के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की सभी अतिथियों ने प्रशंसा की जानकारी के अनुसार कृष्णा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज के हित के लिए कार्य कर रहा हैं जिसमें जरूरतमंदों को राशन स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग स्टेशनरी व कई बच्चों को सनातन धर्म के प्रति प्रेरित करने के लिए सुंदरकांड का पाठ भी सिखाया जाता हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट राष्ट्र सर्च न्यूज़
दिल्ली (देश की आवाज़)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ