नई दिल्ली | मध्य दिल्ली के करोल बाग में आज शाम जबरदस्त दुर्घटना हुई है यहा एक तेज़ रफ़्तार फॉर्चूनर कार ने दर्जनों गाड़ियों को रौंदते हुए एक स्कूटी सवार को भी घसीट कर दुर्घटना ग्रस्त किया है। यह पूरा मामला करोल बाग के पदम सिंह रोड पर हुआ एक फॉर्चूनर गाड़ी ने बापा नगर की तरफ से पदम सिंह रोड करोल बाग की तरफ से घुसती चली गईं और करीबन दर्जनों गाड़ियों को टक्कर मार ती हुई एक स्कूटी सवार को करीबन 100 मीटर तक घसीटते चली गई। लेकिन फिलहाल अगर बात की जाए स्कूटी सवार की तो गनीमत रही है, कि आज सोमवार की वजह से जान माल का नुकसान खच कम हुआ वरना किसी की बात करे तो बाकी दिन की तो दुर्घटना वाले क्षेत्र के पास रेडीमेड गारमेंट्स की होलसेल मार्केट है जिसमे काफी भीड़ भाड़ रहने की वजह से नुकसान ज्यादा भी हो सकता था। ऊपर वाले का जिस स्कूटी सवार को पास के ही बीएल कपूर में भर्ती कराया गया है उसकी हालत अभी ठीक ठाक बताई जा रही है लेकिन जिस तरीके से यह फॉर्च्यूनर गाड़ी कई गाड़ियों में लगातार टक्कर मारती निकल गईं है स्कूटी सवार को चोटे काफी गंभीर आई हैं फिलहाल पुलिस ने स्कूटी सवार व्यक्ति था अनिल कपूर हॉस्पिटल पुलिस ले गई है फिलहाल जो गाड़ी है उसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ