रामलीला 2022: लव कुश रामलीला का हुआ आगाज़, बॉलीवुड सितारों ने बिखेरे जलवे, जाने क्या रहा पहले दिन खास।
By - Ravi Sharma
सितंबर 27, 2022
0
नई दिल्ली 27, सितंबर (RSN): भारतीय संस्कृति के हिसाब से यह शरद नवरात्रों का पर्व चल रहा है, इसी के साथ राजधानी दिल्ली समेत देश भर में रामलीला का मंचन किया जाता है जो रावण दहन तक बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है। इसी श्रंखला में दिल्ली के मशहूर "लव कुश रामलीला" कमेटी द्वारा आयोजित की जाने वाली रामलीला का मंचन प्रथम नवरात्रि यानी 26, सितंबर से प्रारंभ हो गया है जिसमे बॉलीवुड के बड़े कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते है यह सिलसिला पुराने समय से चल रहा है। सोमवार से शुरू हुई रामलीला में पहले ही दिन हिंदी फिल्मों के कलाकारों ने मंच पर तहलका मचा दिया जिसे देखने वाले मैदान में खचाखच भरे थे। मशहूर फ़िल्म "शोले" में अंग्रेजों के जमाने के जेलर कहे जाने वाले हास्य कलाकार "असरानी" ने अपने अभिनय के जादू से सभी को जैसे बाँध कर रख दिया था। रामलीला का शुभारंभ समिति के 'अध्यक्ष अर्जुन कुमार' ने मुख्य अतिथि 'राष्ट्रीय अनुसूचित जाति' के 'अध्यक्ष विजय सांपला' तथा 'भारतीय जनता पार्टी' के 'महासचिव विनोद तावड़े' व अन्य समिति के सदस्यों ने मिलकर भगवान गणेश जी की आराधना करते हुए रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया।
Tags:
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ