नई दिल्ली | सेंट्रल डिस्ट्रिक पुलिस की AATS टीम ने 1400 ग्राम मतलब 140 तौला सोने की लूट और अपहरण के सनसनीखेज मामले को सुलझाया है। जिसमे बदमाश 3 तारीख को वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस वाले बन कर आए थे। मध्य जिला दिल्ली पुलिस के AATS स्टाफ ने अपहरण और लूट के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यह सनसनीखेज वारदात उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में हुई थी बताया जा रहा है, कि व्यापारी कोलकाता से दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन पर उतरे थे तभी यहां पर यह बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए पहुंचे और व्यापारियों को गाड़ी में अपहरण कर उन्हें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ले गए वहां पर इनके पास से दो सोने के बिस्कुट लूट कर फरार हो गए और उन्हें वहां पर फेंक दिया इसकी सूचना जब दिल्ली पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
मध्य जिला दिल्ली पुलिस की AATS स्टाफ को सूचना मिली की राजघाट के पास इस वारदात का मास्टरमाइंड मनीष अपने साथियों से मिलने आ रहा है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इनको धरदबोचा बताया जा रहा है, कि मनीष ट्रैवल एजेंट का काम करता था और इसी ने इस साजिश को रचा था मनीष को पता था कि यह लोग अक्सर दिल्ली जाते हैं और इनके पास काफी मात्रा में सोना रहता है इसी ने गाड़ी का नंबर व सीट नंबर बदमाशों को दिया जिसके बाद गाजियाबाद से ही यह बदमाश इनके पीछे ट्रेन में लग गए जब दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में पहुंचे तो वहां पर बदमाशों ने दोनों व्यापारियों का अपहरण कर फिर उनके साथ लूटपाट की और उसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुनसान जगह पर फेंक दिया पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों ने दोनों सोने के बिस्कुट बेच दिए थे।
फिलहाल पुलिस ने इनके पास से 14 लाख 49 हजार 500 रुपये और एक सोने का कड़ा भी बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान राहुल शर्मा पुत्र भगवान दास उम्र- 31 वर्ष, परमजीत पुत्र राज सिंह उम्र- 42 साल, मनीष कुमार सिंह पुत्र रंजन सिंह उम्र-29 वर्ष, संदीप सिंह सनी पुत्र लेफ्टिनेंट हरि शरण सिंह उम्र-34 वर्ष, तरुण गोयल पुत्र आनंद गोयल उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ