Delhi News: रामलीला में दिखी हिंदू- मुस्लिम महिलाओं भाईचारे की मिसाल, बड़ी संख्या में मुस्लिम आते है रामलीला देखने, 20 वर्षों पुरानी दिल्ली की रामलीला।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 नई दिल्ली, 28 सितम्बर (RSN): दिल्ली में नवरात्रि शुरू होते ही रामलीला मंचन का शुभारंभ भी हो जाता है लेकिन दिल्ली की एक ऐसी रामलीला जिसमें देखने को मिलती है हिन्दू और मुस्लिम भाईचारे की मिसाल क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में रामलीला देखने आते है मुस्लिम समुदाय के लोग करीब 20 वर्ष पुरानी दिल्ली की रामलीला में दिखती है एकता मिसाल। दिल्ली की सबसे पुरानी रामलीला भाई चारे का दे रही है संदेश रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी रामलीला देखने पहुंचते है जिससे पूरे देश में भाई चारे का जाता है संदेश धर्म के नाम पर जहां देश में एक तबका हिंदू मुस्लिम के नाम पर खान टाइटल के अभिनेताओं के नाम पर फिल्मों का बहिष्कार करने में लगा है तो वहीं दिल्ली के रामलीला ग्राउंड की इस रामलीला में कोई परहेज नहीं यह अली खान जैसे फिल्मी अभिनेता को भी रामलीला का मंच साझा करने देती है। रामलीला मैदान में फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकार अली खान ने देश की कट्टरपंथी ब्रीगेड को आइना दिखाकर देश की आवाम को बहुत बड़ा संदेश दिया है हमारे संवाददाता से बात करते हुए अभिनेता अली खान ने बताया इस रामलीला में बड़ी संख्या में अन्य धर्म के लोग भी रामलीला को देखने पहुंचते हैं इस रामलीला में भाईचारे का एक संदेश भी देखने को मिल रहा है। रामलीला कमेटी के चेयरमैन अजय अग्रवाल ने बताया की अगर कट्टरपंथींयो को देखना है कि भाईचारा तो हमारी रामलीला में आकर देखें।



ब्यूरो रिपोर्ट राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section