उत्तर प्रदेश । अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है, कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के निवासी व्यक्ति का कहना है, कि उसकी 12 वर्षीय बेटी शाम बकरी चराने गयी थी और जब घर वापस नहीं आयी तो खोजने पर पता चला कि सीगो ताल के पास उसका शव सफेदा के पेड़ से लटका हुआ है। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक जामो अंगद सिंह ने कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।
वहीं दूसरी ओर कन्नौज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदों ने प्राइवेट पार्ट पर डंडा मारकर घायल कर दिया। नाजुक हालत में महिला को कानपुर हस्पताल रेफर कर दिया गया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला कन्नौज सदर कोतवाली का है जहां एक बुजुर्ग महिला अपने घर के बाहर पर सो रही थी। रात को उसका बेटा खेत में गया था, वहीं उसकी बहू और पोता घर में सो रहे थे। कल रात कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उससे लूटपाट करने लगे। उन्होंने महिला के कान में पहनी ज्वैलरी को खींचने की कोशिश की. महिला के चीखने पर बदमाशों ने उसके साथ दरिंदगी की बदमाशों ने महिला से मारपीट की. बताया जा रहा है कि हमले में महिला का जबड़ा टूट गया. वहीं उसके प्राइवेट पार्ट पर भी बदमाशों ने मारा जबकि महिला की आंख में भी चोट आई है. महिला को मरा समझ कर बदमाश वहां से फरार हो गए। कन्नौज जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ वी के शुक्ला ने बताया कि गम्भीर हालत में एक महिला सुबह आई थी। जिसके नाक कान और आंख से ब्लड आ रहा था. प्राइवेट पार्ट से भी महिला के ब्लड आ रहा था। बेहोशी की हालत में गम्भीर होने पर कानपुर के लिए रेफर किया गया है. एसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि महिला के साथ मारपीट की जानकारी मिली है। महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं. उसके साथ रेप हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. एसपी के मुताबिक तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी !
वी के यादव
राष्ट्र सर्च न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ