महिला ने अपने पिता के इलाज को मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी बेहद शर्मनाक शर्त।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 उत्तर प्रदेश ।  कोरोना वायरस की जनलेवा बीमारी से जूझ रहे लोगों और उनके परिजनों को कुछ अमानवीय और शर्मनाक हरकत बाजों से भी दो चार होना पड़ रहा है। हाल ही में ट्विटर पोस्ट के जरिए एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मदद मांग रही एक महिला के सामने उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने की बेहद शर्मनाक और घटिया शर्त रख दी। यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, जानकारी के मुताबिक भावरीन कंधारी नाम की एक ट्वटर यूजर ने इस घटनाक्रम को ट्वीट कर सार्वजनिक किया है। उन्होंने लिखा, मेरी एक दोस्त की बहन को उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी. उसके पड़ोसी ने सिलेंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है। ट्वीट करने के बाद भावरीन कंधारी ने कुछ पत्रकारों से इस मामले की पुष्टि भी की है। इस ट्वीट को वायरल होते ही लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे।

ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले शर्मनाक शर्त रखने वाले पड़ोसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखा किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए, ताकि उसे शर्म महसूस हो। किसी ने लिखा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जाए। लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक अन्य मामले में लडक़ी ने ट्वीट करते हुए बताया कि उसने जब कोरोना बीमारी के इलाज के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए एक नंबर पर कॉल किया तो दूसरी तरफ से जवाब आया कि अरे मैडम मैं तो सिर्फ लड़कियां सप्लाई करता हूं और कोई चीज नहीं !



वी के यादव

राष्ट्र सर्च न्यूज़

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section