नई दिल्ली । आज राजधानी दिल्ली में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव व (अक्षय तृतीया) के पावन अवसर पर "राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (रजि.) भारत" ने दिल्ली प्रदेश कार्यालय सभापुर में अपनी दिल्ली प्रदेश टीम के साथ मिलकर भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार व अपने आराध्य देव "भगवान श्री परशुराम जी" का जन्मोत्सव पूरे
हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव। वैसे तो राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ हर साल परशुरामजी का जन्मोत्सव अलग अलग राज्यों में शोभा यात्रा निकाल कर पूरे जोश से मनाते है। लेकिन देश मे चल रहे कोरोना संक्रमण के कारण कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस बार कम संख्या में लोग एकत्रित हुए। और भगवान श्री परशुरामजी को मालार्पण, पूजा, अर्चना, व हवन करके ही बड़ी सादगी के साथ मनाया। व भगवान परशुरामजी जी के आगे कोरोना महामारी को जल्द खत्म होने की प्रार्थना की। और भारत मे कोरोना संक्रमित सभी लोगो के जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की व सभी को भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की दिल्ली टीम की तरफ से सभापुर दिल्ली में आयोजित भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में टीम के कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष ( युवा.) पं. सौरभ मिश्रा, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता आचार्य पं. उमाकांत जी शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष पं सुरेश शर्मा जी, जिला अध्यक्ष उत्तर पूर्वी दिल्ली पं साकेत मिश्रा जी, जिला उपाध्यक्ष पं. शैलेश शर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) सौरभ शर्मा जी, विधानसभा द्वारका से श्री किशन मिश्रा जी, जिला सचिव उत्तर पूर्वी दिल्ली (युवा प्रकोष्ठ) सोनू शर्मा जी , विशेष सहयोगी श्री किशन शर्मा जी, विशेष सहयोगी, अनिल शर्मा जी, सदस्य दीपू शर्मा, कांहा मिश्रा, पार्थ मिश्रा जी आदि सभी उपस्थित रहे !
रवि शर्मा की रिपोर्ट
For : Rashtra Search News
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ