टीवी सीरियल में बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर केस दर्ज, जाति सूचक शब्द बोलने का लगा आरोप।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 नई दिल्ली ।  सोनी टीवी पर सुर्खियां बटोरने वाले चर्चित टीवी सीरियल "तारक मेहता" में "बबीता जी" का किरदार निभाने वाली टीवी कलाकार यानी कि "मुनमुन दत्ता" को जातिसूचक शब्द बोलना महंगा पड़ रहा है। आपको बताते चलें की मुनमुन दत्ता के खिलाफ दलित समाज के कई संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते आगरा से मायावती की पार्टी "BSP" ( बहुजन समाज पार्टी ) और दिल्ली से "भीम आर्मी" ने दलित समाज का अपमान करने वाली "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के मशहूर सीरियल की कलाकार मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार करने के लिए अपनी आवाज उठाई है।





आजकल सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता की एक वीडियो क्लिप बेहद वायरल हो रही है। जिसमें वह दलित समाज के लिए जाति सूचक शब्द बोलती नजर आ रही है। जिसके बाद से ही सभी दलित समाज के लोगों ने मुनमुन दत्ता पर कार्यवाही की मांग तेज कर रहे है। हालांकि मुनमुन दत्ता ने इस वीडियो को लेकर माफी भी मांग ली है। उनका कहना है, कि मैं इस शब्द का मतलब नहीं जानती थी। लेकिन वाल्मीकि समाज का कहना है, की एक अभिनेत्री के निभाए गए किरदार या उसके कहे शब्द से जनता प्रेरणा लेती है। ओर इस प्रकार के शब्दों से दुनिया में सिर्फ और सिर्फ नफरत का माहौल पैदा होता है। और अभिनेत्रि मुनमुन दत्ता ने वायरल वीडियो में जाति सूचक शब्द बोलकर नफरत  पैदा करने वाली बात कर रही है। इसलिए दलित समाज के लोग मुनमुन दत्ता पर "sc-st Act" के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं !





ब्यूरो रिपोर्ट 
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section