नई दिल्ली । चर्चित टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'भीष्म पितामह' और 'शक्तिमान' की भूमिका निभाने वाले और लोगों के दिलों में बसने वाले ऐक्टर मुकेश खन्ना के चाहने वालो को उस वक्त धक्का लगा जब आज सोशल मीडिया पर निधन की अफवाह उड़ाने लगी है। यह तक कि लोग बिना सच्चाई जाने अपने निधन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करने लगे। और इस खबर को सच मान बैठे हैं।
जिसके बाद खुद टीवी कलाकार मुकेश खन्ना ने सफाई दी है कि यह खबर गलत है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। मुकेश खन्ना ने अपने निधन की खबर को सिर्फ अफवाह बताया तब कही जाके उनके फैंस को भरोसा हुआ कि उनके लोकप्रिय टीवी ऐक्टर मुकेश खन्ना की निधन की खबरे गलत है और वे पूरी तरह ठीक और स्वस्थ हैं।
रवि शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ