नई दिल्ली । कोरोना महामारी के कारण संक्रमित लोगों की सहायता हेतु विश्व हिन्दू परिषद, व बजरंग दल ने हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है। विहिप व बजरंग दल ने सभी कोरोना संक्रमितों के घरों को सेनेटाईज करने का बीड़ा उठाया है, जिसके लिए दोनों संगठनों ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
नई दिल्ली 12 मई 2021 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रसिद्ध "हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद" (विहिप) और "बजरंग दल" के कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रत्येक कोरोना पीड़ित के घर को सैनिटाइज करेंगे। इसके लिए मोबाइल हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।9873910123 जो व्यक्ति इस नंबर पर फोन कर अपना घर सैनिटाइज करवाने की इच्छा व्यक्त करेगा, उसके घर जाकर टीम सैनिटाइज करेगी।
विहिप के झंडेवालान देवी मंदिर स्थित कार्यालय में बुधवार को सैनिटाइजेशन अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी और विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खाण्डेकर, विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत उपाध्यक्ष वैभव शर्मा, बजरंग दल के प्रांत संयोजक भारत बत्रा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने बताया कि सैनिटाइजेशन अभियान के पहले दिन झंडेवालान देवी मंदिर और आस पास के इलाकों में सैनिटाइजेशन किया गया। इस अभियान के तहत विहिप के कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों के घरों और आसपास के इलाकों का भी सैनिटाइजेशन करेंगे।
उन्होंने बताया कि जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, उनके घरों और आसपास के इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सूचना मिलने पर सैनिटाइजेशन टीम उन स्थानों पर जाएगी। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मुकेश खांडेकर जी ने बताया कि इस अभियान के दौरान हम घर-घर जाकर प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक लोगों की सूची भी तैयार कर रहे हैं। ताकि जरूरतमंदों को समय पर प्लाज्मा के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। और कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने में मदद कर सके।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ