नई दिल्ली । कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए होटल कृष्णा प्लाजा को बना दिया कोविड अस्पताल। पहाड़ गंज के कृष्णा प्लाजा होटल में 30 बेड का हॉस्पिटल शुरू हो रहा है। कोरोना संक्रमित लोगो का इलाज 24 घण्टे डॉक्टरों की देखरेख में इलाज होता है। ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों तक का यहा पूरा इंतजाम है। दिल्ली स्तिथ पहाड़ गंज रामाकृष्ण आश्रम में होटल को बना दिया कोरोना संक्रमित लोगो के लिए अस्पताल जहा डॉक्टर से लेकर ऑक्सीजन, दवाइयो के साथ उपलब्ध है 30 बिस्तर की व्यवस्था जो कि निशुल्क है।
एक तरफ जहा कोरोना संक्रमित लोगो को अस्पताल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा था। कोरोना संक्रमित लोग बगैर इलाज के ही दम तोड़ रहे थे। उस वक्त मानवता की सेवा के लिए पहाड़ गंज के एक होटल कृष्णा प्लाजा के मालिक ने पहल करते हुए अपने होटल को ही कोरोना संक्रमित लोगो के लिए अस्पताल में बदल दिया। इस होटल में 30 बिस्तर की व्यवस्था की गई है, जिसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ साथ डॉक्टरों की एक पूरी टीम 24 घंटे कोरोना संक्रमित लोगो की देखभाल कर रही है, उन्हें यहा भोजन के साथ दवाईया भी दी जाती है। इस होटल के मालिक ललित मित्तल का कहना है, कि जब हमने देखा कि कोरोना संक्रमित लोगो को अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल रहा है बिस्तर के लिए लोग दर बदर भटक रहे हैं। यहा तक की समय पर बिस्तर और इलाज के अभाव में कई लोगो ने सड़को पे ही दम तोड़ दिया। तो इससे आहत होकर हमने अपने होटल को अस्पताल में बदलने की सोची और इस कृष्णा प्लाजा होटल में सहयोग और समपर्ण एन जी ओ की मदद से यहा पर कोविड मरीजो के लिए होटल में निशुल्क व्यवस्था की बाकयदा यहा डॉक्टरों की एक टीम 24 घण्टे मरीजो की देखभाल करती है।
एक मई से इस होटल में स्थित अस्पताल को चालू कर दिया गया है। और अभी तक 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित रोगी सही होकर अपने घरों को जा चुके है। हम लोगो से अपील करते है, कि इस आपदा के समय लोगो को आगे बढ़कर इस तरह के कदम उठाने चाहिए ताकि मानवता को बचाया जा सके। ऐसे समय जब पूरा देश कोरोना संक्रमण महामारी से त्रस्त है, सरकारी मदद भी लोगो को कम पड़ रही है। ऐसे में कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं है, जो मानवता की सेवा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, ताकि मानवता जीवित रहे।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ