नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा के बाद नेशनल हाइवे 9 और 24 को बंद कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को हिंसा के बाद दिल्ली और बॉर्डर के कई इलाकों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई थी। ऐसा केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद किया गया था।
- दिल्ली में आईटीओ, क्नोकोट प्लेस, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, मिंटो रोड, राजघाट रोड, लाल किला रोड और प्रगति मैदान में सड़कों को बंद रखा गया है।
- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सुबह लालकिला पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इससे पहले मंगलवार को किसानों ने हिंसा के दौरान में लालकिले पर अपना झंडा लगा दिया था।
- बताया जा रहा है कि लालकिला परिसर के अंदर प्रदर्शनकारियों ने ब्रेकफोड़ भी की है।
- हालात को देखते हुए गाजीपुर मंडी, नेशनल हाइवे 9 और 24 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि किस गाजियाबाद जाना है वह वैकल्पिक मार्ग कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और डीएनडीआई मार्ग पर प्रयोग करें।
- कालिंदी कुज में प्रदर्शन के बाद आज भारी जाम है। एक रूट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
- मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों और लालकिला और आईटीओ पर हिंसा होने के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट
आर एस न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ