नई दिल्ली: विदेशो के बाद अब भारत मे भी जल्द ही कोरोना की वैक्सिंग मिलने के आसार साफ नजर आ रहे है।
एम्स के डॉ. कुलदीप गुलेरिया का भी कहना है, कि भारत मे भी कोरोना की वैक्सिंग देने की इजाजत जनवरी 2021 में मंजूरी मिलने के आसार है। यह ऑक्सफोर्ड की वैक्सिंग होगी जिसके तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने के संकेत मिल रहे है, और तीसरा चरण का ट्रायल सुरक्षित रह है ।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि एक बार भारत सरकार की तरफ से वैक्सिंग के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलते ही इसके टिके लगाने का काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया, कि देश मे अगर 50 से 60 प्रतिशत लोंगो को भी यह वैक्सिंग का टीका लग जाये तो हर्ड इमनुयुटी बन जाने ने सबको इसकी जरूरत भी न पड़े।
वैसे मानव शरीर पर इस कोरोना की दवाई का असर कब तक रहेगा यह अभी तक भी साफ नही हों पाया है मगर जल्द ही इसका भी परीक्षण कर लिया जायेगा।
दवाई कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि सरकारों से हम बातचीत की प्रकिया चल रही है जल्द ही वैक्सिंग लगाने का काम शुरू हो जायेगा। वह भारत के साथ मिलकर इस पर काम करने को तैयार है।
देश मे कोरोना वायरस की ताज़ा स्तिथि की बात करे तो 96 लाख से ज्यादा की पुष्टि हो चुकी है, सक्रीय मरीजो की संख्या 4,08,805 है, अब तक 90 लाख लोग ठीक भी हो चुके है, तो 1,50 हज़ार लोग अपनी जान गवा दी है
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ