पुराने वाहनों पर भी 1 जनवरी 2021 से सिक्योरिटी नम्बर अनिवार्य।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


पुराने वाहनों पर भी लागू होगा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट। 


1 जनवरी 2021 से सड़कों पर नहीं दिखेंगे वाहनों पर पुराने रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले वाहन। 


1 जनवरी 2021 से आरटीओ विभाग चलाएगा अभियान। 





पुराने वाहनों में अब हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया है। ऐसा न करने पर आरटीओ कार्यालय में वाहन के फिटनेस सहित अन्य कार्य नहीं होंगे। बृहस्पतिवार को परिवहन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वाहन मालिको को निर्धारित अवधि में हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा।




परिवहन विभाग की ओर से वाहनों को चार श्रेणियों में बांटा गया। इसके अनुसार समयावधि निर्धारित की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा के मुताबिक जो वाहन एक अप्रैल 2005 के पहले पंजीकृत हैं, उन्हें आदेश जारी होने के चार माह के अंदर, एक अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2010 तक की अवधि में पंजीकृत वाहनों को छह माह के अंदर, एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2015 की अवधि में पंजीकृत वाहनों को आठ माह के अंदर और एक अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 की अवधि में पंजीकृत होने वाले वाहनों को 10 माह के भीतर यह काम करना होगा। आदेशानुसार 15 अक्तूबर को जारी किया गया है। आरटीओ आर के सिंह ने बताया, कि मंडल में ऐसे वाहनों की संख्या 13 लाख के करीब है।





हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट सभी को लगाना अनिवार्य है। इसी के चलते 16 अक्तूबर से वाहनों के फिटनेस का कार्य रोक दिया गया है। वाहन मालिकों स्थानांतरण का कार्य 19 अक्तूबर से उन्हीं का होगा, जिसमें हाई सिक्योरिटी वाले नंबर प्लेट लगे होंगें।





ब्यूरो रिपोर्ट

आर एस न्यूज़ 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section