लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कार, बाइक, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और ई-रिक्शा पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय, खान समेत तमाम जाति सूचक शब्द लिखवाने वालो की अब खैर नहीं प्रदेश सरकार इस पर सख़्त कार्यवाही करने जा रही है।
वाहनाें पर अपनी जाति लिखकर जातिगत अवधारणा काे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ यूपी सरकार सख्त हाे गई है। परिवहन आयुक्त ने जाति सूचक शब्दों के लिखित वाहनों काे सीज करने और वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 177 के तहत कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
इसके लिए महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम मोदी को लिखा था खत IGRS पर।
जिसमें उन्होंने यूपी में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिएone बताते हुए इस पर जल्द ही सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदेश में ऐसे वाहनों पर जा रहे जिन पर जाति सूचक नाम लिखा है उन्हें हटाने की अपील की थी। पत्र मिलने पर पीएमओ ने देर ना करते हुए ये शिकायत यूपी सरकार को भेजी।
लखनऊ में 2 पहिया और चार पहिया सहित कुल 25 लाख वाहन हैं।
इसके बाद यूपी के अपर परिवहन आयुक्त ने जाति शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ यूपी में अभियान चलाने और उन्हें छोड़ने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र की ओर से ऐसे आदेश जारी हाेने की बात पता चली है। सीमवार तक आदेश पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में संयोजन या सीज करने की कार्रवाई होगी।
तो अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखी है, तो उसे आज ही हटाकर कानूनी कार्यवाही से बच सकते हैं।
सर्वेश कुमार पांडे
आर एस न्यूज़ लखनऊ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ