मध्य जिला थाना देश बंधु गुप्ता रोड सीदी पुरा पुलिस चौकी के स्टाफ ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पांच स्कूटी एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया।
नई दिल्ली: के मध्य जिला थाना देश बंधु गुप्ता रोड पुलिस चौकी के स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम कपिल ने बताया जा रहा है।
इसके ऊपर पहले से दर्जनों मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल में ईदगाह रोड पर पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान यह दो लोग अपनी बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। लेकिन जब पुलिस को इन पर शक हुआ, और पुलिस द्वारा इनकी बाइक को रोकने की कोशिश की गई। उसी वक्त तक उसने अपनी बाइक को तेज रफ्तार से भगा ली। जब पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनो अपनी बाइक से ईदगाह की तरफ अपनी बाइक तेज रफ्तार से भगा दी।
लेकिन थाना सिद्धिपुरा पुलिस ने हार नहीं मानी और इनका पीछा करके बदमाशों को पकड़ ही लिया। पर जो इन बदमाशों का दूसरा साथी था। वह फरार हो गया। कपिल नाम के शख्स (चोर) को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करके ही दम लिया। जिनके पास से पांच स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।
सबसे बड़ी हैरान करने वाली बात ये है की कपिल नाम का ये बदमाश सबसे पहले गाड़ियां चोरी करता था। उसके बाद इलाके के स्नैचरों को गाड़ी चलाने पर देता था। वर्तमान में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। इसके साथी की तलाश जारी है।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
आर एस न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ