प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने प्राचीन कैमरों की प्रदर्शनी लगाकर प्रथम स्थापना दिवस मनाया।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने     

प्राचीन कैमरों की प्रदर्शनी लगाकर पहला स्थापना दिवस मनाया।


ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली।


प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक हरीश सचदेवा जी और अध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन का पहला स्थापना दिवस व प्राचीन कैमरों की प्रदर्शनी जोकि लगभग 20 साल पुराने कैमरों की प्रदर्शनी और सम्मान समारोह रखा गया है।



जहां पूर्वांचल के फोटोग्राफर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जालान ग्रुप के चेयरमैन श्री केशव जालान, काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ। कुलपति तिवारी जी भारत सरकार के मानद जीव जंतु कल्याण अधिकारी हिमांशु राज़, सुनील कुमार विश्वकर्मा, ललित कला केंद्र, काशी विद्यापीठ, वाराणसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज, वरिष्ठ फोटोग्राफर भास्कर व निधिदेव अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।



अतिथियों को माला पहनाकर किया सम्मान।


संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आयोग को अंगवस्त्रम व माल्यार्चन कर स्वागत किया गया। संस्था के प्रथम स्थापना दिवस पर वरिष्ठ फोटोग्राफर विनय रावल, भास्कर, कुमार रमेश, सुखविंदर सिंह, व छायावादक अनिरुद्ध पांडे को सम्मानित भी किया गया। 


विनय रावल ने आज के दौर में छायाकारों को तकनीकी रूप से सुरक्षित रहने की सलाह दी। वहीं वरिष्ठ छायाकार अनिरुद्ध पांडे ने आज के कैमरे वाले मोबाइल के दौर को छायाकारों के लिए अत्यंत चुनौती पूर्ण बताया। कार्यक्रम का मजबूती संचालन गोपाल दुबे ने किया। अजय शुक्ला ने चाय का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक हरीश सचदेवा ने किया।



ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section