थाना करोल बाग पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

नई दिल्ली से रवि शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली



दिल्ली:
मध्यजिला थाना करोलबाग की पुलिस स्टाफ ने ऐसे तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जो असलहे के दम पर लोगो को निशाना बनाते हुए उनके पास से एक 9 एम एम की पिस्टल और एक मैगजीन एक देसी कट्टा दो कारतूस दो स्कूटी एक मोबाइल बरामद किया गया है।



इन शातिर अपराधीयो के ऊपर पहले से भी कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज है।


डी सी पी संजय भाटिया सेंट्रल डिस्ट्रक्ट ने हमे बताया, कि आज मध्य जिला थाना करोल बाग की पुलिस ने एक अच्छा सराहनीय काम किया है। जिसमें तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से एक पिस्टल एक मैगजीन एक देसी कट्टा दो कारतूस एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया गया है।



पुलिस द्वारा की गई तफ्तीश में इन तीनो शातिर बदमाशो की पहचान जिसका नाम अतुल, बिसाल, नितीन के रूप में हुई है। जिनको थाना करोल बाग पुलिस ने तीनों आरोपियों को पिस्तौल, मोबाईल, स्कूटी समेत गिरफ्तार किया गया है।



पुलिस अब उनके पुराने काले कारनामो की पड़ताल में जुटी है। वर्तमान में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।




रवि शर्मा

RS News Delhi

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section