अयोध्या। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में हाल ही में एक दलित बालिका के साथ गैंगरेप का मामला संज्ञान में आया है। और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
घटना महाराज गंज के नारे गाँव का है, जहा एक दलित बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है और ऊपर से थाने में महिला पुलिस कर्मी द्वारा पीड़िता को ही प्रताड़ित किया है व बयान बदलने का भी दबाव बनाया गया है।
पीड़िता ने महाराजगंज पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप।
पीड़ित बालिका ने थाने पर महिला पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए बताया है कि जूतों और बेल्ट से लगाया पिटाई का की गई है।
और इसके बाद भी पीड़िता को बयान बदलवाने का लगा दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी ने इस मामले का राजनीतिक फायदा उठाकर बनाया राजनीतिक मुद्दा बनाया है।और अपनी झोली में आए इस बड़े मुद्दे को हाथ से नही जाने देना चाहती इसके चलते समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पहुंची पीड़िता के गांव।
सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पीड़िता के गांव।
पवन पांडे का बयान।
समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने बयान देते हुए बताया है कि महिला पुलिस कर्मचारियों ने पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की जगह उसकी पिटाई की है। उसके बाद भी पीड़िता का बयान बदलवाने का किया गया प्रयास।
प्रदेश में पीड़ितों के साथ ही हो रहा है, जुल्म और अत्याचार।
एक तरफ तो प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के लिए मिशन शक्ति चला रही है। वही दूसरी तरफ प्रदेश में महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नहीं।
योगी सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा का कोई मतलब ही नहीं राह गया है।
थाना महाराजगंज के नारे गांव का मामला, दोनों आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ