Delhi: सदर बाजार जाम को लेकर व्यापारियों व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की बैठक, त्योहारों के चलते बाजारों में होने वाली परेशानियों का लिया जायजा।
नई दिल्ली, ब्यूरो RSN : त्योहारों को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक सेंटर रेंज निशांत गुप्ता जी ने ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर अधिकारियों का व्यापारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें इंस्पेक्टर. सुधीर टीआई,एसबीसी सहित अनेक ट्रैफिक अधिकारी व व्यापारी नेता सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, आजाद मार्केट क्रोकरी मार्केट के टोनी, नरेश महाजन अध्यक्ष आजाद मार्केट, व्यापारी नेता हरजीत सिंह छाबड़ा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे जिन्होंने सदर बाजार, आजाद मार्केट की ट्रैफिक की समस्याओं से डीसीपी साहब को अवगत कराया। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने डीसीपी साहब निशांत गुप्ता जी को बताया सदर बाजार थाने से लेकर 12 टूटी चौक तक जो एमसीडी ने पार्किंग दी हुई है वह वहां पर दो-तीन लाइन गाड़ियां लगा देता है जिससे आए दिन जाम लगा रहता है। इसके साथ ही सभी सदर बाजार, आजाद मार्केट चौकों पर ई-रिक्शा वाले पुर चौक जाम कर देते हैं। उन्होंने डीसीपी साहब से निवेदन किया कि वह पिक एवर पर मिठाई पुल चौक, 12 टूटी, सदर थाना, कुतुब रोड, तेलीवाड़ा पर सुबह 9:00 से 11:00 तक शाम को 6:00 से 9:00 तक जरूर ट्रैफिक स्टाफ उपलब्ध कारण। जिससे आने वाली समय में काफी समस्या हल हो जाएगी।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा जिस प्रकार आने वाले समय में त्योहारों का है मार्केट में सामान खरीदने वालों की भीड़ भी बढ़ेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का ज्यादा से ज्यादा स्टाफ तैनात किया जाए।
इस अवसर पर डीसीपी साहब निशांत गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही व्यापारियों की समस्या हल करेंगे और दशहरे के बाद ज्यादा स्टाफ मार्केट में ट्रैफिक पुलिस का बढ़ाया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से भी निवेदन किया कि वह कोई भी रोड पर गाड़ी ना खड़ी करें और वह सुबह शाम ट्रैफिक अधिकारियों को भी हर चौक पर तैनात करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ