Violations In Marriage: डीजे के इस गाने से शादी में चले जमकर लात घुसे, दुल्हन के भाइयों ने बारातियों को पीटा, पुलिस ने कराया मामला शांत।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

Violations In Marriage: डीजे के इस गाने से शादी में चले जमकर लात घुसे, दुल्हन के भाइयों ने बारातियों को पीटा, पुलिस ने कराया मामला शांत।


कन्नौज, ब्यूरो RSN : शादियों में कई बार डीजे पर गाना बजाने को लेकर बाराती और जनातियों में विवाद की खबरें अक्सर आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सामने आया है। जहाँ एक बारात में ऐसा गाना बजा कि लोग थिरकते-थिरकते एक दूसरे पर बरसने लगे लोगों ने एक दूसरे पर लाठी लेकर टूट पड़े। मामला इतना तूल पकड़ गया कि शादी ही रुक गई। दूल्हे के भाई समेत कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है।आजकल एक गाना बहुत बज रहा है, जिससे दुल्हन के भाइयों को गुस्सा आ गया और देखते ही देखते बारात की खुशियां महाभारत के युद्ध में बदल गई।


बारात में हुआ बवाल।

गुरुवार को कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र के तारपुरवा गांव में एक युवती की शादी थी।बारात फर्रुखाबाद जिले के दीना नगला गांव से आई थी। बाराती हंसी-खुशी लड़की के घर नाचते-गाते हुए जा रहे थे, इसी बीच सुनो भौजी की बेन,कुछ करो गाना डीजे पर‌ बजने लगा। इसके बाद अचानक से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई,जिसको जो भी मिला उससे ही मारपीट करने लगा।पूरे गांव में हड़कंप मच गया।काफी देर तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।दोनों पक्षों में काफी देर तक बवाल होता रहा।बाराती बिना खाना खाए लौट गए।मारपीट का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।


बिना बारात के हुई शादी।

मारपीट की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच के विवाद को शांत कराया, इसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए,लेकिन बिना बाराती ही दूल्हे की शादी हुई।शांत माहौल में दुल्हन की विदाई हुई।


गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरसहायगंज क्षेत्र में जिला फर्रुखाबाद बारात आई थी। बारात में दोनों पक्षों वर व वधु बारातियो व जमातियों के बीच किसी गाने को बदलने की बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था, जिसकी जानकारी  मिली तो तत्काल पुलिस प्रशासन  बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया गया। वहीं दूल्हे और दुल्हन के घर वाले इस शादी करने को लेकर तैयार थे, तो दोनों की शादी सफलता पूर्वक करा दी गयी, जिसके बाद सभी सकुशल अपने अपने घर को लौट चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section