हनुमान जन्मोत्सव के दिन दिखा बाला जी का चमत्कार, खुदाई करते समय मिली प्राचीन हनुमान मूर्ति, दर्शन करने वालो की उमड़ी भीड़।
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर क्षेत्र वासियों को मिला हनुमान मूर्ति का तोहफा।
कमल नयनम तिवारी की रिपोर्ट:-
सुलतानपुर/ कूरेभार, ब्यूरो RSN :
सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में खुदाई करते समय मूर्ति देखी गई मूर्ति की खबर जंगल में लगी आग की तरह क्षेत्र में जैसे ही पहुंची क्षेत्रीय लोगों वह मीडिया का स्थल पर जमावड़ा लग गया जानकारी के लिए बताते चले कि फूलपुर के निवासी कई दिन पांडे किसी कार्य के लिए जेसीबी से गड्ढे की खुदाई कर रहे थे जेसीबी से खुदाई करते समय अचानक तेजी से आवाज आने पर जब नीचे देखा गया मिट्टी को हटाकर तो वहां एक हनुमान जी के मूर्ति दिखाई पड़ी मूर्ति की खबर क्षेत्र में तुरंत आज की तरह फैलने लगी और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया फिलहाल अभी तक घटना स्थल पर पुरातत्व विभाग या अन्य प्रशासनिक विभाग नहीं पहुंचा है लेकिन स्थलीय निरीक्षण करने के लिए स्थानीय थाने के प्रभारी कूरेभार थाना शारदेंदु दुबे घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया जानकारी ली अब ग्रामीणों के द्वारा और स्थानीय जिसके खुदाई कराई जा रही थी उन सब लोगों का कहना है कि यहां एक दिव्य मंदिर की स्थापना की जाएगी आइए खबर में हम आपको लिए वीडिओविजुल की ओर और आपको वीडियो विजुअल के माध्यम से दिखाते हैं वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मंदिर निर्माण को लेकर के क्या कुछ कहा या हनुमान जयंती के दिन मिले हुए इस तोहफ़े पर उनके क्या विचार रहे क्या रह रहे और हां विशेष रूप से पूरे भर बाजार के हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत देवी वहां घटनास्थल पर मौजूद रहे उन्होंने भी अपने विचार को रखा है, लिए हम आपको वीडियो विजुअल में सुनते हैं संपूर्ण
ब्यूरो रिपोर्ट कमलननम तिवारी
rsnews.in (देश की आवाज)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ