UP Crime: सगे भाई ने आपसी क्लेश में भाई और पिता पर तानी बन्दूक, गोली लगने से दोनो की हुई मोत।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

UP Crime: सगे भाई ने आपसी क्लेश में भाई और पिता पर तानी बन्दूक, गोली लगने से दोनो की हुई मोत।



सुल्तानपुर, ब्यूरो RSN : कूरेभार थाना क्षेत्र के शहरी गांव में सगे भाई (सत्य प्रकाश 47 भाई) और पिता (कांसीराम 75 वर्ष) को मारी गोली।। बताया जाता है कि घर में बीते कई दिनों से कलह चल रही थी। जिसको लेकर आज एक सनकी छोटे भाई(अजय) ने तमंचे से अपने सगे भाई और पिता पर फायर झोंक दिया हैं, दोनों को बेहद नाजुक स्थिति मे जिला चिकिसालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों गहायलों को मृत घोषित करने की सूचना प्राप्त हो रही है खबर लिखे जाने तक मौके पर पुलिस पहुंच गई है ।शहरी गांव में तनाव बना हुआ है। वहीं जिला अस्पताल में नगर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई है। मामला पारिवारिक वा जमीनी रंजिश को लेकर होने की बात सामने आ रही पुलिस कार्यवाही मे जुटी हुई है।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section