Aadhar Face Id App: आधार कार्ड को लेकर सरकार ने जारी की नई Advisory, आधार के दुरुपयोग का खतरा होगा कम।
आधार कार्ड बना हुआ है तो जरूर जान ले सरकार का ये नया प्लान।
नई दिल्ली, ब्यूरो RSN : अगर आधार कार्ड बना हुआ है, तो एसएमएस सरकार द्वारा जारी किया गया नए मोबाइल ऐप के बारे में आपको कंपलीट इनफॉरमेशन होनी चाहिए। हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से आधार फेस आर डी करके एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, नया आधार मोबाइल एप क्या है ? इसे क्यों लॉन्च किया गया ? केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से अभी एक दिन पहले यह ट्वीट किया गया है। न्यू फेस आईडी ऑथेंटिकेशन "No Use No Need No Aadhar Card Hoto Copy Cary To Together For Any Clarification" मतलब अब आधार कार्ड को साथ में रखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि नए आधार एप पर कुआर कोड के जरिए आप अपनी डिटेल्स शेयर कर पाएंगे इतना ही नहीं आप अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को कंट्रोल भी कर सकेंगे मतलब कहां आपको क्या-क्या जानकारी देनी है आपके कंट्रोल में होगा जैसे कहां आपको नाम आपका पता डेट ऑफ बर्थ जो इनफॉरमेशन आप चाहोगे वही शेयर होगी है ना इसके अलावा देखेंगे इस नए आधार ऐप में और क्या नया क्या होगा इसके क्या-क्या बेनिफिट फायदे होंगे
आधार मोबाइल एप:
अगर आप इस नए आधार एप का इस्तेमाल करना चाहते तो इसके लिए आपको क्या करना होगा जो सरकार का पुराना एम आधार मोबाइल एप था उसकी तुलना में यह नया आधार फेस आरडीएफ कितना अलग है दोनों में क्या-क्या डिफरेंस मतलब अंतर भी जाने की अपन और एक सवाल की क्या नया ऐप लॉन्च होने के बाद सरकार पूर्ण एम आधारित बंद कर देगी क्या हर भारतीय नागरिक के फोन में यह आधार एप होना अनिवार्य है तो लिए आपके मन में इस नए आधार मोबाइल ऐप से जुड़े सारे सवालों के जवाब फटाफट से जान लेते हैं।
कैसे करें Download:
चलिए सबसे पहले सवाल से शुरू करते हैं कि आखिर नया आधार ऐप है क्या और इसे क्यों लॉन्च किया तो अभी आप गूगल प्ले स्टोर पर इस आधार फेस आईडी के नाम से सर्च करके देख सकते हैं, इसके इस्तेमाल से लोग अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को डिजिटल स्टोर कर पाएंगे रहते हैं वैसे स्पेशली आधार कार्ड को लेकर यह सरकार की तरफ से मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया केंद्र सरकार वेरिफिकेशन को आसान बनाया जाएगा आधार वेरिफिकेशन और तेज भी होगा
आधार ऐप में नया क्या होगा:
अब देखिए आधार ऐप में नया क्या होगा और इसके क्या-क्या बेनिफिट यानी फायदे होंगे तो अब आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन करना यूपीआई पेमेंट करना जितना आसान हो जाएगा सिर्फ कर कोड स्कैन करके जैसे आप गूगल पर फोन पर के जरिए पेमेंट करते हो ना किसी को उतना ही आसान होगा आपका आधार कार्ड आईडी वेरीफिकेशन करना डिजिटल प्रक्रिया की वजह से छुटकारा मिलेगा कहीं होटल में चेकिंग करना और ट्रेवल कर रहे हो कॉलेज सिनेमा हॉल समेत सभी जगह पर जहां जहां भी आईडी मांगी जाती ना कई बार तो आप आईडी इस आधार मोबाइल ऐप के जरिए कर कोड स्कैन करके प्रोवाइड कर पाएंगे !
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ