Bumper increase in foreign currency in India: खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


Bumper increase in foreign currency in India: खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा।



मुंबई से कराची तक आई खुशियों की सौगात, खजाने में हुई विदेशी दौलत की बरसात भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।




नई दिल्ली, Apr 04, 2025 ब्यूरो RSN: भारत की फाइनेंशियल कैपिटल से लेकर पाकिस्तान की इकोनॉमिक कैपिटल तक यानी मुंबई से कराची तक लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सब ट्रंप के टैरिफ प्लान को भूलते हुए दिखाई दे रहे हैं इसका कारण यह  भी है., कि दोनों देशों के सेंट्रल बैंकों ने मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी है, कि पिछले विदेशी दौलत की भरपूर बरसात हुई है, जानकारी के अनुसार जहां अब तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। यह अब तक लगातार चौथा हफ्ता है, जब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में 70 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. आइए आकड़ो के हिसाब से आपको भी समझाते हैं कि आखिर दोनों देशों के विदेशी मुद्रा भंडार में कितना इजाफ़ा हो गया है ?



फॉरेक्स रिजर्व में बड़ा इजाफा।

भारत के सबसे बड़े बैंक आरबीआई ने शुक्रवार को बताया हैं, कि 28 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.596 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 665.396 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुँच गया है। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में, कुल भंडार 4.529 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 658.8 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. यह रिजर्व में वृद्धि का लगातार चौथा सप्ताह है, जो हाल ही में रुपए में अस्थिरता को कम करने में मदद करने के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ रीवैल्यूएशन के कारण गिरावट देखने को मिल रही थी. सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 बिलियन अमरीकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।


गोल्ड रिजर्व में भी हुई बढ़ोतरी।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि 28 मार्च को समाप्त सप्ताह के लिए, फॉरेन करेंसी असेट्स जो भंडार का एक प्रमुख घटक है, 6.158 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 565.014 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई। डॉलर भंडार के संदर्भ में व्यक्त विदेशी मुद्रा की बात करे तो बाहरी आई हुई में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए अलग अलग Currency जैसे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों की मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव भी इस रिपोर्ट में शामिल होता है। आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 519 मिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 77.793 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया. शीर्ष बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 65 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 18.176 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गए. शीर्ष बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति भी समीक्षाधीन सप्ताह में 16 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 4.413 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गई.


पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में हुई बढ़ोतरी

वरस्पति वार को जारी एक रिपोर्ट में आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान के बड़े बैंक State Bank Of Pakistan  (एसबीपी) के भंडार में मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार में हालही में साप्ताहिक आधार पर करीब 70 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है, जो 28 मार्च तक 10.68 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है, देश के पास मौजूद कुल तरल विदेशी भंडार 15.58 बिलियन डॉलर रहा। कमर्शियल बैंकों के पास मौजूद शुद्ध विदेशी भंडार 4.90 बिलियन डॉलर रहा. सेंट्रल बैंक ने भंडार में वृद्धि का कारण नहीं बताया. 28-मार्च-2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान, एसबीपी भंडार 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 10,676.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section