Road Accident In UP: अवध डिपो की बस दुर्घटना ग्रस्त हो पलटी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कई यात्री हुए घायल इलाज के लिए भेजा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 


विनोद रस्तौगी की रिपोर्ट:-

Road Accident In UP: अवध डिपो की बस दुर्घटना ग्रस्त हो पलटी, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, कई यात्री हुए घायल इलाज के लिए भेजा।


बाराबंकी, ब्यूरो RSN: शुक्रवार दोपहर लखनऊ से अयोध्या जा रही अवध डिपो की बस अहमदपुर टोल प्लाजा के पास लेन नंबर नौ के पास अचानक पलट गई। हादसे में बस चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। बस में कुल 25 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


परिचालक देवनारायण और एक अन्य यात्री को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चालक मनोज कुमार ने हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया है। सूचना मिलते ही जैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया। वहीं क्रेन मंगवाकर पलटी हुई बस को हटवाया गया, जिससे यातायात सुचारू हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यात्री सुरक्षित हैं।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section