Holi Festival 2025: होली के त्योहार में छाया Brand मोदी-योगी, होलसेल मार्केट सदर बाजार में मोदी पिचकारी की बढ़ रही मांग।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 



Holi Festival 2025: होली के त्योहार में छाया Brand मोदी-योगी, होलसेल मार्केट सदर बाजार में मोदी पिचकारी की बढ़ रही मांग।


Holi 2025: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट सदर बाजार में योगी और मोदी पिचकारी की मची है धूम। होली के त्यौहार को लेकर अगर बात की जाए तो एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार में  हमारी टीम पहुंची और देखा की होली के त्यौहार को लेकर लोगों में कितना उत्साह है।


मोदी योगी पिचकारी की Dimand

एशिया के सबसे बड़ी मार्केट सदर बाजार मार्केट मे मोदी ब्रांड योगी ब्रांड की पिचकारी की मांग खास करके बहुत है चाहे वह रिटेलर हो चाहे होलसेलर हो सभी का कहना है योगी और मोदी जी के नाम की पिचकारीयो की डिमांड ज्यादा है उसकी  मार्केट में बिक्री भी काफी हो रही है और गुलाल भी कई ब्रांड के हैं और पिचकारी भी कई ब्रांड की है लेकिन जब लोगों से बात की गई तो लोगों और दुकानदारो का कहना है कि मोदी और योगी की ब्रांड की पिचकारी की डिमांड ज्यादा है वैसे तो मार्केट में राहुल गांधी प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी पिचकारी भी  बेची जा रही है लेकिन उतनी डिमांड नहीं है जितनी योगी और मोदी की है। इस बार होली का त्यौहार भी है और रमजान भी। 14 तारीख की होली और जुम्मा भी है इसलिए सभी लोगों का कहना है कि सब लोग मिलकर के इस पर्व को और त्यौहार को अच्छे से मनाये  यही सभी देशवासियों से हमारी अपील है।


ब्यूरो रिपोर्ट राष्ट्रसर्च न्यूज दिल्ली देश की आवाज

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section