Delhi: दिल्ली से बाहर जाने वालों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि और ईद को लेकर रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0

 

Delhi: दिल्ली से बाहर जाने वालों के लिए खुशखबरी, नवरात्रि और ईद को लेकर रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा।


नवरात्र और ईद पर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन रूटों पर चलाईं विशेष ट्रेनें।


श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, पटना, वाराणसी, सहरसा और इंदौर के लिए विशेष ट्रेन।


नई दिल्ली, ब्यूरो RSN: इस हफ्ते नवरात्रि और ईद के खास मौके पर राजधानी दिल्ली से रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।रेलवे एक्स्ट्रा जनरल स्पेशल ट्रेनें और प्रीमियम ट्रेनों का संचालन करेगा।इन ट्रेनों का संचालन उन रूट पर किया जाएगा,जहां ट्रेन अधिक देरी से चल रही हो या यात्री संख्या अधिक हो और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना हो। रेलवे ने जनरल स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है। बता दें पिछले वीकेंड में कुछ ट्रेनों के विलंब होने के कारण प्लेटफॉर्म्स पर अधिक भीड़ देखने को मिली थी,जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसी स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर इस वीकेंड स्पेशल ट्रेनों और प्रीमियम ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया।स्पेशल ट्रेनें उन रूट पर चलाई जाएंगी,जहां ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की संभावना हो,जिन रूट पर ट्रेनें डिले हो रही हैं,वहां स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए ये प्रबंध किए गए हैं।प्रीमियम ट्रेनों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा, ताकि उच्चतम क्लास के यात्री भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करें। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बार फिर से भारी भीड़ उमड़ी थी।स्टेशन पर भारी भीड़ ने लोगों को 15 फरवरी को महाकुंभ मेले के दौरान हुई भगदड़ की याद दिला दी थी,जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। कई प्रमुख ट्रेनों के देरी से रवाना होने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जुट गए थे। इस दौरान कई लोग बैरिकेड के पार कूदते भी नजर आए।



स्पेशल ट्रेनों का विवरण

होली के बाद भी ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हो रही है। नवरात्र और ईद की वजह से भीड़ और बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा,वाराणसी पटना सहरसा और इंदौर के लिए नई दिल्ली से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।इन ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी श्रेणी के कोच होंगे।यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के साथ ही पांच अन्य स्थानों के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है।


नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष (04085/04086)


उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नवरात्र के समय दिल्ली व आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में लोग श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा जाते हैं। इस कारण कटड़ा व जम्मू जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं है। यात्रियों की सुविधा के लिए 28 से 31 मार्च तक नई दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे विशेष ट्रेन चलेगी।वापसी में 29 मार्च से एक अप्रैल तक कटड़ा से सुबह साढ़े सात बजे यह ट्रेन चलेगी। रास्ते में इसका ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, ढंढारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी, बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन पर होगा जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।


पुरानी दिल्ली-वाराणसी विशेष (04024/04023)


हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 28 से 30 मार्च तक शाम साढ़े सात बजे और वापसी में वाराणसी से 29 से 31 मार्च तक शाम 6.35 पर चलेगी। रास्ते में गाजियाबाद, मुरादाबाद, आलमनगर, लखनऊ, रायबरेली और मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी जनरल, स्लीपर व एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।


नई दिल्ली-पटना विशेष (04088/04097)


हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 28 मार्च से एक अप्रैल तक शाम 3.50 बजे रवाना होगी। वापसी में 29 मार्च से दो अप्रैल तक पटना से दोपहर 12 बजे चलेगी। रास्ते में गोविंदपुरी,प्रयागराज,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,आरा व दानापुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। इसमें सिर्फ एसी श्रेणी के कोच होंगे।


नई दिल्ली-सहरसा विशेष (04090/04089)


हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह विशेष ट्रेन 28 व 31 मार्च को नई दिल्ली से दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी। वापसी में सहरसा से 29 मार्च व एक अप्रैल को शाम पौने सात बजे चलेगी।स्लीपर व जनरल कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व मानसी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।


नई दिल्ली-इंदौर विशेष (04092/04091)


हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली से यह विशेष ट्रेन 28 व 30 मार्च को शाम साढ़े तीन बजे और वापसी में इंदौर से 29 व 31 मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे चलेगी।जनरल,स्लीपर व एसी श्रेणी वाली इस ट्रेन का ठहराव मथुरा,कोटा,नागदा और रतलाम रेलवे स्टेशन पर होगा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section