कोई टाइटल नहीं

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
1 minute read
0



SOG Grand Master : मुंबई में SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज़ पश्चिम क्षेत्र के फाइनल का हुआ समापन।

मुम्बई, ब्यूरो RSN: भारत में मुंबई शहर को मानसिक खेलों का केंद्र बनाने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन में न केवल प्रतियोगियों बल्कि महाराष्ट्र राज्य सरकार की भी उत्साही भागीदारी देखने को मिली जो इन बौद्धिक प्रतियोगिताओं के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री श्री आशीष शेलार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने बौद्धिक प्रतिस्पर्धाओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस पहल की सराहना की, साथ ही भारत में मानसिक खेलों के लिए एक नए युग की शुरुआत की।

SOG ग्रैंडमास्टर सीरीज़ (पश्चिम) का सफल समापन इस क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ इस टूर्नामेंट ने पश्चिम क्षेत्र में 1,50,000 से अधिक पंजीकरण हुये जिसमें शतरंज, रम्मी और अंधे शतरंज की तीनों श्रेणियाँ शामिल थीं जो इस क्षेत्र में मानसिक खेलों में अपार रुचि को प्रदर्शित करता है। इस आयोजन में असाधारण प्रदर्शन हुए, जिसमें 12 फाइनलिस्ट्स को प्रति वर्ष ₹60हजार की प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया जो उनके असाधारण योगदान की सराहना करता है और मानसिक खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

यह प्रतिष्ठित आयोजन SOG फेडरेशन (SOGF) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानसिक खेल संघ (IMSA) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें शतरंज, रम्मी और अंधे शतरंज में कुछ बेहतरीन दिमागों का प्रदर्शन हुआ, जो प्रतियोगियों और दर्शकों दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सीरीज़ का पहला चरण बेंगलुरु में आयोजित किया गया था, लेकिन पश्चिम क्षेत्र का फाइनल मुंबई को प्रकाश में लाया और मानसिक खेलों के बढ़ते क्षेत्र के लिए एक आदर्श मंच प्रदान किया।

*मुम्बई से अमरनाथ की खास रिपोर्ट         राष्ट्रसर्च न्यूज़ दिल्ली देश की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section