Delhi News: सदर बाजार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक का हुआ आयोजन, मार्केट की सुरक्षा के पुख्ता कदम उठाने को एकजुट हुए व्यापारी।
मार्केट सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाएंगे व्यापारी - परमजीत सिंह पम्मा।
नई दिल्ली, ब्यूरो RSN: सदर बाजार की बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मार्केट की विभिन्न समस्याओं व सफाई, सुरक्षा के ऊपर चर्चा की गई। इस अवसर पर मार्केट के अध्यक्ष व फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया मार्केट के कार्यकारिणी बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर अपनी फॉर्म का नाम जीएसटी नंबर एड्रेस के साथ-साथ अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें जिससे कभी भी कोई दिक्कत आने पर सुरक्षा गार्ड या मार्केट के सदस्य उन्हें तुरंत सूचना दे सके। इसके साथ-साथ मार्केट में फायर सुरक्षा सिस्टम और स्पीकर भी लगाए जाएंगे। परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी व्यापारियों से अपील भी की गई है वह मार्केट की सफाई का खासकर ध्यान रखें और कोई भी रस्सी को गली में ना फैंक क्योंकि इससे कई बार गिर जाते हैं जिसे काफी भयानक चोट लग जाती है। साथ ही गर्मियां आ रही है सभी अपनी ऐ सी चलने से पहले उसकी सर्विस व वायरिंग को जांच जरुर करें।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा के साथ मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य, कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष सुनील पुरी, संदीप खन्ना, राजेश कुमार, प्रदीप सचदेवा कोषाध्यक्ष राजीव सोहर, सचिव अतुल आनंद. तरुण सोनी, जितिन, अभय सभरवाल सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ