Delhi: इंडिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बोलर इशांत शर्मा पहुँचे आरडी वन स्टेप शोरूम, फीता काटकर किया उद्घाटन।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


नई दिल्ली | मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में इंडिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा ने फीता काटकर "आरडी वन स्टेप" नाम से एक शोरूम का उद्घाटन किया। जिस तरह से तमाम बड़ी बड़ी नामी कंपनियां आज अपने ब्रांड के उत्पादन को मार्केट में बेच रही है, वही आज दिल्ली के करोल बाग में आरडी वन स्टेप कंपनी ने अपने दो शोरूम का उद्घाटन किया। आरडी वन स्टेप के चेयरमैन चेतन सिंह राठौर ने बताया कि आज हमारी कंपनी आर डी वन स्टेप ब्रांड पूरे देश में 20 से 25 साल से चल रही है और हमारे कस्टमर प्रोडक्ट से काफी खुश है हमारा ब्रांड प्राइस में भी बहुत ज्यादा नहीं है मार्केट में हमारे प्रोडक्ट की काफी ज्यादा मांग है, और आगे भी हमारे ब्रांड लोग पसंद करेंगे। इसमें तमाम चीजें हैं जैसे एयरफोन, ब्लूटूथ, म्यूजिक सिस्टम तमाम मोबाइल से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध रहता है। हम चाहते हैं कि हमारे इस ब्रांड को ज्यादा से ज्यादा बड़े लोग पसंद करें इन सब चीजों को देखते हुए प्राइस में भी काफी कमी की गई है हर ब्रांडो को देखते हुए लेकिन हमारे इस ब्रांड की कई शहरों में काफी तेजी से मांग चल रही है।




दिल्ली से महेश शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्र सर्च न्यूज़ देश की आवाज़

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section