नई दिल्ली | साउथ दिल्ली के पाश इलाके में स्थित सफदरजंग क्लब में चुनावो को लेकर हलचल शुरू हो गई है, इसी के चलते वर्तमान मेंजमेंट टीम ने मीडिया के सामने अपनी उपलब्धियां गिनाई। दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके के मशहूर सफदरजंग क्लब जो कि सन 1972 से स्थापित है, आज कल इसके चुनावो को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्लब के सदस्यो को भ्रमित ना होने की दी सलाह दी है। पिछले कई सालों से यहां वर्तमान मैनेजमेंट ने इस क्लब के लिए काफी काम किया है जिस में स्विमिंग पूल, बिलियर्ड्स रूम के अलावा अन्य सुविधाएं दी गई है यहां पर बार और क्लब का सौंदर्यकरण भी किया गया है और फैमिली वालों के लिए अलग से एक जगह बनाई गई है ताकि वह अपनी फैमिली के साथ बार में आराम से बैठ सके इसके साथ बार में एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है इस क्लब की प्रतिष्ठा पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है।
वर्तमन मैनेजमेंट ने यहां पर हर स्तर पर बहुत अच्छा काम किया है वर्तमान मैनेजमेंट के महामंत्री अजय अविनाशी जी ने बताया कि हमने इस क्लब को एक अलग पहचान दी है और हमारी टीम की मेहनत से आज यह दिल्ली के प्रतिष्ठित क्लबों में गिना जाता है यहां पर जज से लेकर वकील व्यापारी तक इसके मेंबर हैं आगामी 18 सितंबर को इस क्लब के चुनाव होने हैं इस क्लब को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है हम अपने सभी सदस्यों से अनुरोध करते हैं कि भ्रम में ना फंसे हमारे काम को देखा जाए जो हमने पिछले कई सालों से यहां पर बहुत काम किए हैं। यहां पर आने वाले अतिथियों के लिए अलग से गेस्ट रूम की व्यवस्था भी बढ़िया तरीके से की गई है हमारे क्लब की पूरे देश में एक अलग पहचान बनी हुई है अलग अलग राज्यों में हमारे कई क्लबों के साथ टाइअप भी है इसके साथ ही क्लब के सदस्यों को भृमित ना होने का संदेश भी दिया।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली देश की आवाज़
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ