पटेल नगर विधान सभा बलजीत नगर में हो रही पानी की समस्या, विधायक, पार्षद कोई नही ले रहा सुध।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 नई दिल्ली । जहां एक तरफ लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे है वहीं दूसरी तरफ पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। अगर बात करें दिल्ली की तो पटेल नगर विधानसभा इलाके में बलजीत नगर, नेहरू नगर इलाका है। जहां पर पानी की समस्या इतनी भयंकर है, कि यहां के जो लोग हैं दो-दो घंटा टैंकर के पीछे खड़े होते हैं चाहे छोटे बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं, महिलाएं हैं। इनकी समस्या इसी तरह से लगातार बनी हुई है ना ही कोई यहां का विधायक देखने आता है ना ही निगम पार्षद इनसे पूछने आता है। इनका कहना है, कि जब चुनाव आता है तो सभी नेता बोल कर जाएंगे कि आप हमें वोट दो हम आप को घर-घर पानी देंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेता मंत्री बनने के बाद हालात जैसे के तैसे यहां पर कोई भी नेता दिखाई नहीं देता हम चाहे दिन भर खड़े रहे। देखने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह से पटेल नगर इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है। यहां के लोग सुबह से लेकर दोपहर तक लाइन लगाकर टैंकर के पीछे पीछे खड़े रह जाते हैं लेकिन फिर भी समय पर पानी नहीं मिलता और जो पानी इनको टैंकर से मिलता भी है उसको कम से कम चार से 5 दिन इनको स्टोर करके रखना पड़ता है। उसी से खाना बनाना है और उसी से रोजमर्रा के काम करने है। एक तरफ तो दिल्ली सरकार कहती है हम सभी दिल्ली वालों को फ्री पानी दे रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि दिल्ली के बहुत से इलाके ऐसे भी है जहाँ लोगों को पीने का पानी तक मय्यसर नही और जहां आ रहा है तो पानी कम आता है।

महेश शर्मा की रिपोर्ट 
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section