नई दिल्ली । एक तरफ कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से पहले ही लोग काफी परेशान हैं, तो वहीं अब दूसरी तरफ दिल्ली वालों को एक और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़गंज के मोतिया खान स्थित डीडीए फ्लैट मैं पिछले 3 महीनों से पानी नहीं आने से नाराज लोगों के सब्र का बांध आज टूट गया। जिसके लिए झंडेवालन स्थित जल बोर्ड के मुख्यालय पर आकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीनों से पानी नहीं आ रहा है, लगातार अधिकारियों व नेताओं से संपर्क करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं निकला तो आखिरकर आज उनके सब्र का बांध टूट ही गया सभी निवासियों ने यहां पर आकर दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय झंडेवालान पर दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मटके फोड़े लोगों में इतना आक्रोश है, कि एक तरफ उनका कहना है कि हम कोरोना जैसी महामारी से वैसे ही परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत की वजह से लगातार हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, लोगों के आक्रोश का आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों की दिल्ली पुलिस के साथ झड़प भी हो गई। एक सीनियर सिटीजन और दिल्ली पुलिस के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली नाराज लोगों का कहना है, हम यहा पानी की समस्या को लेकर आये थे लेकिन पुलिस ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया।
इस समस्या पर आम आदमी पार्टी से करोल बाग के विधायक विशेष रवि से जब बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है, कि तकरीबन 3 महीने से जो पानी हरियाणा से आता है, वो सही नही आ रहा। व दिल्ली के चंद्रावल प्लांट में काफी दिक्कतें चल रही थी। लेकिन फिलहाल दिल्ली सरकार काम कर रही है और हमारी कोशिश है, कि आज शाम तक जिन इलाकों में पानी नहीं आ रहा है। दिल्ली के अंदर चाहे वह मोतिया खान की बात हो, चाहे पूरी दिल्ली की बात हो हम शाम तक एक सप्लाई छोड़ देंगे और हो सकता है कल तक दूसरे लाइन की सप्लाई शुरू हो जाएगी और पानी आना शुरू हो जाएगा सभी लोगों को आस्वासन दिया। पहले ही दिल्ली की जनता कोरोना जैसी संक्रमण महामारी से परेशान हैं वहीं अब उनके सामने पानी की परेशानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ पानी दोहरी मार से दिल्ली की जनता परेशान है।
करोल बाग से महेश शर्मा
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली