Delhi Lockdown: दिल्ली में 17 मई तक बड़ा लॉकडाउन, मैट्रो सेवा भी रहेंगी बंद।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0


 नई दिल्ली ।  देश की राजधानी में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के केस में दिल्ली में मामूली कमी देखने को मिली है। हालांकि इससे बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बार के लॉकडाउन में दिल्ली मेट्रो का संचालन भी बन्द किया जाएगा। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन चल रहा है। जिसे अब तक कुल चार बार आगे बढ़ाया जा चुका है। इसी कड़ी में इस 10 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।






इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर अब घट रही है, मगर कोरोना के मरीज अभी अधिक आ रहे हैं। हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं रहे हैं, मगर मजबूरी में 20 अप्रैल को लाकडाउन लगाया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल तक 35 फीसद संक्रमण दर पहुंच गई थी। जो अब कुछ कम हुई है। लाकडाउन से अब संकमण दर 23 फीसद पर तक आ गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यह मजबूत उपाय है, इसलिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जा रहा है।




सख्त होगा लॉकडाउन

इस सप्ताह में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने के लिए सोमवार से दिल्ली में मेट्रो सुविधा बंद की जा रही है। 




रवि शर्मा की रिपोर्ट

For : Rashtra Search News


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section