लॉकडाउन में बिन बाप की बेटी व गरीब परिवार का सोसाइटी बनी सहारा, पुत्री की शादी करने के लिए दिया सहयोग।

RASHTRA SEARCH NEWS
By - Ravi Sharma
0



अयोध्या । भेलसर रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे हुबल्ली मजरे अशरफ नगर की बेटी रंजीता गौतम पुत्री स्वर्गीय राम नेवल गौतम की शादी कल 26 मई 2021 को होनी तय। बेटी रंजीता के मां-बाप का साया बचपन में ही उसके सर से उठ गया था। दादी मंगला देवी ने बेटी को पाल पोष कर बड़ा किया जो इस समय काफी बुजुर्ग हैं। उन्होंने बिटिया की शादी करने का तय किया कि अब शादी करना जरूरी था। क्योंकि मेरा भी कोई भरोसा नहीं की मैं रहूं या ना रहूं। लॉकडाउन के वजह से घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो गई। बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चिंता भी सता रही थी, कि आखिर बेटी की शादी कैसे हो पाएगी। 






इसकी जानकारी "समर्पण उत्थान सोसाइटी संस्था" को 2 दिन पहले मुकेश गौतम द्वारा प्राप्त हुई। लॉकडाउन होने के बावजूद भी समर्पण उत्थान सोसाइटी व एलयूसीसी के पदाधिकारियों ने आपस मे एक दूसरे से फोन द्वारा संपर्क कर बुधवार 26 मई की सुबह समर्पण उत्थान सोसायटी एवं एलयूसीसी के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पूरे हुबल्ली पहुंचकर बर्तन, घड़ी, वस्त्र, कुर्सी मेज किचन सेट
मिष्ठान, सेनीटाइजर, साबुन, मास्क और 5100 सौ रुपये नगद पुत्री के माता को प्रदान कर संस्था के सभी लोगों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, महामंत्री राम सिंह, बृजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, डॉक्टर रमेश गुप्ता एवं "मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी" के जोनल मैनेजर संतोष कुमार मिश्रा, मनोज मौर्य, मुकेश गौतम, जय प्रकाश, मनीष चौरसिया, विपिन कुमार, मुकेश यादव व रामसूरत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



सर्वेश पांडेय ब्यूरो
राष्ट्र सर्च न्यूज़ अयोध्या

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Featured Section