नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस वक़्त कोरोना का कहर जारी है, जिसके चलते दिल्ली केे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेश पर दिल्ली में लोक डाउन चल रहा है। दिल्ली में सभी छोटे बड़े बाजार 6 दिनों के लिए बंद बड़े है, इसी के चलते दिल्ली के सबसे बड़े बाज़ार करोल बाग रेडीमेड गारमेंट्स की मार्केट टैंक रोड की एसोसिएशन क्षेत्र के सभी घरों में, व सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को मशीनों द्वारा सनेटाईजिंग करवा रहे हैं। लंदन लॉकडाउन के चलते मार्केट की सभी दुकानें 6 दिनों के लिए बंद पड़ी है। टैंक रोड के सभी व्यापारी अपनी दुकानों को लेकर चिंतित हैं, अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो रहे है।
दुकानों की सुरक्षा का जायजा ले रही रंजीत गंगवाल व उनकी टीम ।
लेकिन टैंक रोड विकास समिति के संचालक रंजीत गंगवाल व उनके साथी बंटी वशिष्ठ, सुरेन्द्र आसीवाल मार्केट के गार्डो ( सुरक्षा कर्मियों ) के द्वारा सभी दुकानों की पूरी तरह से जांच करवा रहे हैं। ताकि अपने अपने घर पर बैठे यहां के दुकानदारों की चिंता दूर की जा सके। सारी मार्केट में सन्नाटा पसरा पड़ा है, सभी दुकानें बंद पड़ी है। लेकिन मार्केट के सभी गार्ड मुस्तैदी से दिन और रात पूरी मार्केट का मुआयना कर रहे हैं, और ध्यान रख रहे हैं
आज कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराई गई !
रवि शर्मा की विशेष रिपोर्ट
राष्ट्र सर्च न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ