श्री साईं क्रिकेट क्लब ने किरण चोपड़ा मेमोरियल टूर्नामेंट का बच्चों के लिए करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन।
नई दिल्ली। कोविड-19 के चलते सभी आयोजन थे बन्द 1 साल बच्चे बैठे थे घरों में बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे मदनलाल भी पहुंचे और ट्राफी देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 1 साल से स्कूलो के साथ-साथ सभी खेल कूद के आयोजन भी बंद पड़े थे बच्चे घरों में ही कैद होकर रह गए थे अब कोविड-19 महामारी से राहत मिलते देख श्री साईं क्रिकेट क्लब ने बच्चो का उत्साहित करने के लिए स्कूलों के क्रिकेट मैच का आयोजन कराया इस मैच को देखने और खिलाड़ियों को प्रोहत्साहित करने के लिए पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने पहुच कर हौसला बढ़ाया इसके साथ ही कोविड-19 महामारी से देश को बाहर निकलने के लिए मोदी सरकार की तारीफ की ओर लोगो को अभी भी सावधानी बरतने की सलाह भी दी।
वही पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच सरनदीप ने कहा की ऐसे समय में जब बच्चे एक साल से अपने घरों में कैद थे ऐसे में इस तरह के टूर्नामेंट बहुत जरूरी हैं। इस टूर्नामेंट के आयोजन से बच्चे भी काफी खुश नजर आए और उनका कहना था, कि इस तरह के आयोजन अब लगातार होने चाहिए आयोजकों का कहना है कि ऐसे समय में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए इस तरह के टूर्नामेंटों का आयोजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में किया जाना चाहिए ताकि बच्चे अब ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट हो सके।
महेश शर्मा की रिपोर्ट
आर एस न्यूज़ दिल्ली
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ